डीएनए हिंदी: इन दिनों देश भर में साउथ सिनेमा का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एक बाद एक रिलीज हुई साउथ फिल्में (South Films) ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. वहीं, हाल ही में कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसने रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड सोर्सेज के हवाले से फिल्म की प्री-बुकिंग से जुड़ी शॉकिंग डिटेल्स सामने आई हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि इस फिल्म के जरिए कमल हासन 4 साल से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
कमल हासन, फहद फासिल, विजय सेतुपति और सूर्या जैसे सितारों से सजी फिल्म 'विक्रम' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. इस एक्शन- थ्रिलर फिल्म को तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने 'विक्रम' के प्री-बुकिंग आंकड़ों को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि- 'कमल हासन के लिए विक्रम प्री रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने कई भाषाओं में ओटीटी और सैटेलाइट को मिलाकर रिलीज से पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा रुपयों की कमाई कर ली है'.
#Vikram - Highest Pre-release Business in #Ulaganayagan 's Career.. https://t.co/RGzpGPBLxp
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 30, 2022
ये भी पढ़ें- KGF 3: Hrithik Roshan-Yash करेंगे डबल धमाका, मेकर्स ने तीसरे पार्ट पर किया ये खुलासा
ये भी पढ़ें- Kamal Hasan की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी, धमाकेदार एक्शन फिल्म का ट्रेलर रिलीज
'विक्रम' में कमल हासन तो अहम रोल में हैं हीं इसके साथ ही फिल्म में सूर्या का जबरदस्त कैमियो देखने को मिलेगा. 'विक्रम' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में इसलिए भी शामिल है क्योंकि इसके लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ा है. फिल्म की शूटिंग बीते साल नवंबर में पूरी होनी थी लेकिन इसी बीच कमल हासन को कोविड हो गया था. इसके बाद सारी शूटिंग इनडोर ही हुई और कमल की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए खास सेट बनाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kamal Haasan की फिल्म Vikram की रिकॉर्डतोड़ प्री-बुकिंग, आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे!