मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) साउथ सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं. आज एक्टर अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं. 1955 में जन्मे चिरंजीवी का नाम आज न केवल भारत में बल्कि विदेशों में काफी फेमस है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. फिल्में उनके उसमें होने भर से हिट हो जाया करती हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ साथ राजनीति में भी किस्मत आजमाई है पर वो सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा.
Slide Photos
Image
Caption
चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 में आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में मोगलथुर के पास छोटे से गांव नरसपुर में हुआ था. उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे. चिरंजीवी का असली नाम कोणिदेल शिव शंकर वर प्रसाद है. फिल्मों के रुख करते ही एक्टर ने अपना नाम बदलकर चिरंजीवी रख लिया था.
Image
Caption
चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1978 में आई फिल्म 'प्रणाम खरीदू' से की थी पर उन्हें पहचान फिल्म 'मना पूरी पंडावुलू' से मिली. कम ही समय में वो तेलुगू सिनेमा का चमकता हुआ सितारा बन गए थे. इसके बाद एक्टर ने कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया.
Image
Caption
चिरंजीवी के नाम एक साल में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है. साल 1980 में चिरंजीवी की कुल 14 फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी.
Image
Caption
एक समय ऐसा था जब चिरंजीवी भारत के सबसे महंगे एक्टर हुआ करते थे. साल 1992 में आई फिल्म ‘घराना मोगुदु’ से वो भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए थे. कहा जाता था कि एक समय पर चिरंजीवी 1.5 करोड़ रुपये एक फिल्म की फीस चार्ज करते थे और तब अमिताभ बच्चन की फीस 1 करोड़ रुपये थी. इसलिए उन्हें Bigger than bachchan भी कहा जाने लगा.
Image
Caption
चिरंजीवी साऊथ फिल्मों के पहले एक्टर थे जिन्हें 59वें अकादमी पुरस्कार (ऑस्कर) में आमंत्रित किया गया था, जो 1987 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था.
Image
Caption
साल 2008 में चिरंजीवी ने ‘प्रजा राज्यम’ पार्टी बनाकर राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. और साल 2009 में चिरंजीवी मेंबर ऑफ स्टेट असेंबली चुने गए थे. 27 अक्टूबर 2012 से लेकर 15 मई 2014 तक वो यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में बतौर पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में काम कर चुके हैं. वो साल 2012 से लेकर 2018 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे.
Image
Caption
चिरंजीवी की कमाई का मुख्य स्रोत उनकी फिल्में और विज्ञापन हैं. वो अपनी हर फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं. फीस के साथ वो फिल्म से होने वाले प्रॉफिट से भी हिस्सा लेते हैं. इसके साथ वो जिन ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं उनसे भी काफी मोटी कमाई करते हैं. caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा है. उनके पास आलीशान घर और शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है.
Image
Caption
चिरंजीवी ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. 9 बार उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2011 में फिल्मफेयर की तरफ से अभिनेता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. यहां तक कि उन्हें देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से भी नवाजा जा चुका है. साथ ही उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी है.