बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में एक अलग पहचान हासिल की है. वहीं, आज हम एक ऐसी साउथ एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत की नेशनल क्रश कही जाती हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग, खूबसूरत और अलग अंदाज के कारण पहचान हासिल की है. उनकी सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी डिमांड है.
Slide Photos
Image
Caption
रश्मिका मंदाना अपनी पहली ही फिल्म के बाद रातों-रात स्टार बन गई थीं. वो साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी छा चुकी हैं. सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं. इन्ही कारणों से उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है.
Image
Caption
रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म करिक पार्टी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. पहली ही फिल्म से उन्हें काफी पहचान हासिल हुई थी.
Image
Caption
वहीं, 2022 में आई फिल्म पुष्पा द राइज से रश्मिका और भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं. इस फिल्म में उन्होंने श्रीवल्ली का रोल अदा किया था. फिल्म में उनके साथ अल्लू अर्जुन नजर आए थे. इस फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ कमाए थे. इसके बाद साल 2023 में उन्होंने फिल्म एनिमल से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर थे और फिल्म ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई की थी. एनिमल ने 2023 में दुनिया भर में 917 करोड़ का कलेक्शन किया था. दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन 1267 करोड़ रहा. इन दो सालों में एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन, रणबीर कपूर और बॉबी देओल जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया और काफी फेम भी हासिल किया.
Image
Caption
वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो, रश्मिका मंदाना अपनी पहली फिल्म किरिक पार्टी के निर्माण के दौरान को-स्टार रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने साल 2017 में उनसे सगाई कर ली थी. लेकिन फिर कंपेटिबिलिटी के चलते दोनों ने सितंबर 2018 में म्यूचुअली अपनी इंगेजमेंट तोड़ दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के रिश्ते में काफी खटास आ गई थी और उनके परिवारों के बीच कई मुद्दे भी सामने आए थे.
Image
Caption
बता दें कि रश्मिका को लेकर लंबे वक्त से अफवाह चल रही है, कि वो साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर अपनी डेटिंग की अफवाह को लेकर खबरों में बने रहते हैं और कई बार दोनों को साथ भी देखा गया है. हालांकि रश्मिका और विजय ने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.