महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म को लेकर तो चर्चाएं हो ही रही हैं लेकिन इस बीच उनकी बेटी सितारा (Mahesh Babu Daughter Sitara) खूब चर्चाओं में आ गई है. सितारा ने बताया है कि वो एक साउथ सुपरस्टार को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सितारा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अपने पिता के साथ कई फिल्मों की शूट पर जाना इंजॉय करती हैं. ऐसे ही एक शूट पर उनकी बेस्ट फ्रेंड से मुलाकात हुई थी.
Image
Caption
सितारा ने बताया कि एक बार वो महेश बाबू की फिल्म Brahmotsavam के सेट पर गई थीं. यहां पर वो साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु से मिली थीं.
Image
Caption
सितारा ने कहा इस फिल्म के सेट पर ही वो समांथा की बेस्ट फ्रेंड बन गई थीं और दोनों फिल्म के सेट पर खूब मस्ती करती थीं.
Image
Caption
सितारा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा- 'सैम आंटी मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं. वो मेरे पापा की फिल्म में बहुत काम करती थीं. जब भी मैं फिल्म के सेट पर जाती थी समांथा मेरे साथ खेलती थीं'.
Image
Caption
सितारा ने समांथा की तारीफों के पुल बांध दिए. सितारा का कहना है कि समांथा बहुत अच्छी हैं. वो एक हंसमुख और बेहतरीन इंसान हैं.
Image
Caption
बता दें कि सितारा हाल ही में Sarkaru Vaari Paata फिल्म के प्रमोशनल वीडियो सॉन्ग Penny में दिखाई दी थीं.
Image
Caption
सितारा हूबहू अपने पापा महेश बाबू की कॉपी हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो जल्द ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक पूरी फिल्म भी करने वाली हैं.
Image
Caption
हालांकि, महेश बाबू ने अपनी बेटी के एक्टिंग डेब्यू को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है. अब देखना होगा कि मीडिया के ये दावे कहां तक सच्चे हैं.
Image
Caption
सितारा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.
Image
Caption
सितारा कई फोटोशूट भी करवा चुकी हैं और उनकी क्यूटनेस इंटरनेट पर सबका दिल भी जीत चुकी है.
Short Title
Mahesh Babu की कॉपी है उनकी बेटी सितारा, जानिए- किसे मानती है बेस्ट फ्रेंड