विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) स्टारर महाराजा (Maharaja) इस शुक्रवार को चीन में रिलीज होने वाली है. ऐसे में थिएटर रिलीज होने से पहले इस तमिल सस्पेंस फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग हुई. इस दौरान लोग फिल्म से काफी इंप्रेस दिखे. वहीं अब मेकर्स की इसकी रिलीज पर नजरें टिकी हैं.
सौशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें लोग थिएटर में विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा की स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहे. फिल्म के कुछ सीन ने लोगों को हैरान कर दिया और उनका रिएक्शन अब चर्चा में है. सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को बताया कि फिल्म को चीनी मूवी रिव्यू साइट डोबन पर 8.7/10 की रेटिंग मिली है. इसे हाल के सालों में सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्मों में से एक माना जाता है.
#Maharaja 👑 Preview show Audience Reaction 🤩 in #China 🇨🇳
— Prabhu Ponnuchamy (@PrabhuR_P) November 25, 2024
a @Dir_Nithilan Film ✍🏿 #VijaySethupathi #VJS50 pic.twitter.com/kMnhptfqs0
निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 14 जून को भारतीय स्क्रीन पर आई थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई. फिर ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और वहां भी उसे काफी प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Lucky Baskhar ही नहीं Netflix पर देखें ये 10 धांसू साउथ फिल्में
महाराजा से पहले भारत की कई फिल्में चीन में रिलीज हुई थीं. चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म राज कपूर की आवारा थी. इसके बाद आमिर खान की थ्री इडियट्स, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, धूम 3, टॉयलेटः एक प्रेम कथा, पैडमैन, हिंदी मीडियम सहित कई मूवीज चीन में रिलीज हुईं.
ये भी पढ़ें: Maharaja से भी गहरा है साउथ की इन फिल्मों का सस्पेंस
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Vijay Sethupathi की इस धमाकेदार फिल्म की चीन में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, मिला धांसू रिस्पॉन्स