डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा (South Cinema) के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' (Liger) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन को देखें तो इसे मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. फिल्म में विजय को तो तारीफें मिली हैं लेकिन इसकी कहानी बेहद कमजोर बताई जा रही है. वहीं, इन सबके बीच विजय को लेकर मुंबई के एक थिएटर मालिक ने कुछ ऐसा कह डाला है जिसे सुनकर विजय के फैंस और खुद एक्टर भी हैरान रह जाएंगे. उनकी बातों से जाहिर है कि वो विजय पर बुरी तरह नाराज हैं और उन्होंने लाइगर स्टार को एरोगैंट और एनाकोंडा (Arrogant-Anaconda) जैसे नामों से बुलाया है.
क्या है पूरा मामला?
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' एक MMA फाइटर की जिंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी स्टैमरिंग की परेशानी से भी जूझ रहा है. वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने कुछ ऐसा स्टेटमेंट दिया था जिसके बाद पब्लिक के साथ-साथ कई क्रिटिक्स भी उनसे नाराज हो गए थे. वहीं, इसी स्टेटमेंट की वजह से मुंबई के जाने-माने थिएटर मालिक मनोज देसाई जो गायत्री गैलेक्सी और मराठा मंदिर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं वो विजय पर भड़क गए हैं.
ये भी पढ़ें- Liger Review: Vijay Devarakonda की फिल्म में यह बात लोगों को नहीं आई पसंद, दिए ऐसे रिव्यूज
दरअसल, ये पूरा बवाल विजय देवरकोंडा के इस रिएक्शन को लेकर है जो उन्होंने अपनी फिल्म बायकॉट होने के सवाल पर दिया था. उन्होंने बायकॉट के सवाल पर बेफिक्री से कह डाला था कि 'देख लेगें'. बस यही बात किसी को पसंद नहीं आई है. इस मामले पर थिएटर मालिक मनोज देसाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'आप, बायकॉट करो हमारी फिल्म बोलकर स्मार्टनेस क्यों दिखा रहे हैं? लोग इसे ओटीटी पर भी नहीं देखेंगे'.
Vijay Deverakonda की वजह से हुआ नुकसान
उन्होंने आगे कहा- 'आपके इस बर्ताव ने हमारी एडवांस बुकिंग पर खराब प्रभाव डाला है. मिस्टर विजय आप एनाकोंडा हैं कोंडा कोंडा नहीं हैं. आप एनाकोंडा की तरह बात कर रहे हैं. विनाश काले विपरीत बुद्धि. खैर आपकी मर्जी है'.
ये भी पढ़ें- Liger Box Office Collection day 1: लोगों के दिलों में Vijay नहीं बना पाए जगह! पहले दिन की कमाई लाई 'आफत'
थिएटर मालिक ने कहा- 'विजय आप घमंडी हो गए हैं. आपने कहा- आपको फिल्म देखनी हो तो देखें नहीं तो ना देखें, इसका असर दिख गया? देखि आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में के साथ क्या हो रहा है. मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन ऐसे इंटरव्यू के दौरान ऐसे स्टेटमेंट खराब असर डालते हैं'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Vijay Deverakonda की इस हरकत से थिएटर मालिक को हुआ बड़ा नुकसान, गुस्से में बोले- आप कोंडा नहीं एनाकोंडा हैं!