अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल (Pushapa 2) अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने बंपर ओपनिंग की और एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर झुकने का नाम नहीं ले रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है, लेकिन एक ऐसी फिल्म भी थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. हम बात कर रहे हैं विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई 2' (Viduthalai Part 2) की जो पिछले साल 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. ये अब OTT पर रिलीज हो चुकी है. 

विजय सेतुपति की तमिल क्राइम ड्रामा विदुथलाई पार्ट 2 पिछले साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ये 2023 विदुथलाई पार्ट 1 का सीधा सीक्वल है. इसमें विजय सेतुपति और सूरी लीड रोल में नजर आए. वहीं अब थिएटर में रिलीज होने के एक महीने बाद विदुथलाई 2 ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. ये 19 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. इसकी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 के साथ टक्कर हुई. 

तमिल भाषा में रिलीज हुई ये फिल्म पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसे वेत्रीमारन ने डायरेक्ट किया है.  फिल्म में विजय सेतुपति के अपोजिट मंजू वॉरियर नजर आई हैं. खास बात ये है कि फिल्म के पहले पार्ट को भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: एक बार जरूर जरूर देखनी चाहिए Vijay Sethupathi ये 10 फिल्में

विदुथलाई पार्ट 2 से पहले विजय सेतुपति महाराज फिल्म में नजर आए थे. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसने भारत में 71.30 करोड़ और दुनिया भर में 109.13 करोड़ से अधिक कमाए थे. फिल्म को बाद में चीन में भी रिलीज किया गया और इसने वहां भी खूब कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय सेतुपति अब 'गांधी टॉक्स', 'ट्रेन' और Ace नाम की फिल्मों में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ही नहीं, ये हैं भारत की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Viduthalai Part 2 OTT release watch Vijay Sethupathi starrer crime drama film streaming Prime Video pushpa 2 box office
Short Title
1800 करोड़ कमाने वाली Pushpa 2 को इस फिल्म ने दी थी टक्कर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viduthalai Part 2 OTT
Caption

Viduthalai Part 2 OTT

Date updated
Date published
Home Title

1800 करोड़ कमाने वाली Pushpa 2 को इस फिल्म ने दी थी टक्कर, अब OTT पर मचा रही तहलका

Word Count
374
Author Type
Author