डीएनए हिंदी: Veera Simha Reddy Twitter review: तेलुगू सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की वीरा सिम्हा रेड्डी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. उनके फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड दिखे. रिलीज से पहले ही फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थी. वहीं अब सोशल मीडिया पर फिल्म देखने वालों ने अपना रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है. फैंस ने इस तेलुगु फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया है और जमकर दिग्गज एक्टर की तारीफ की है. गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रुति हासन (Shruti Haasan), वरलक्ष्मी सरथकुमार (Varalaxmi Sarathkumar), हनी रोज (Honey Rose) और दुनिया विजय (Duniya Vijay) भी अहम रोल में हैं.
नंदामुरी बालकृष्ण स्टारर वीरा सिम्हा रेड्डी फिल्म ऑनलाइन ट्रेंड कर रही है. फिल्म के ट्विटर रिव्यू देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म फैंस को प्रभावित करने में सफल रही. लोग इस फिल्म के साथ साथ एक्टर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर तक बता डाला है. इससे ये साफ है कि नंदामुरी बालकृष्ण ने सिनेमाघरों में पागलपन वापस ला दिया है.
पोंगल के मौके पर उन्होंने अपनी मसाला एंटरटेनर वीरा सिम्हा रेड्डी के साथ अपने प्रशंसकों को डबल ट्रीट दी है. उन्होंने 2023 की एक बढ़िया शुरुआत की है. उनके प्रशंसक फिल्म की कहानी, स्टार्स की एक्टिंग और एक्शन सेट को देख दीवाने हो गए हैं. वीरा सिम्हा रेड्डी में श्रुति हासन, दुनिया विजय, वरलक्ष्मी सरथकुमार और मुरली शर्मा भी लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: Varisu Twitter Review: रिलीज होते ही छाई Thalapathy Vijay की फिल्म, फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर
बालकृष्ण के फैंस फिल्म पर प्यार लुटा रहे हैं. लोग सिनेमा हॉल में नाच रहे हैं और सीन देख जमकर हूटिंग और सीटियों भी बजा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'बलय्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह लोगों के देवता हैं. एक्शन सीन जबरदस्त हैं. श्रुति के सीन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. वरलक्ष्मी, दुनिया विजय अच्छे हैं.'
GOD of MASSES #VeeraSimhaReddy Presence 🔥🔥🔥
— Vamsi Kaka (@vamsikaka) January 12, 2023
Dialogues 🔥🔥🔥
Action Episodes 🔥🔥🔥
Thaman BGM 🔥🔥🔥
Gopichand Execution 🔥🔥🔥
Balayya & Shruti songs 👍👍👍
Family Drama 👍👍👍
BLOCKBUSTER ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/Y5tBwyh2it
Movie is BLOCKBUSTER👍 lots of goosebumps scenes when Balayya appears on screen🔥🔥🔥 Thaman once again gave terrific BGM and taken movie to next level🙏 @MusicThaman @MythriOfficial @shrutihaasan #VeeraSimhaReddyOnJan12th #VeeraSimhaReddy
— Raviteja (@Raviteja_2405) January 12, 2023
#VeeraSimhaReddyOnJan12th
— SHAIK MAHABOOB BASHA (@MAHABOOB9797) January 12, 2023
Bomma Blockbuster...@MusicThaman Music 🔥@varusarath5 Acting Peeks 🔥🔥UR SUPER 👌 MAM@OfficialViji BadAss 🔥🔥#JAIBALAYYA As usual #Rampage
overall 🌟🌟🌟🌟🦁⭐️🌟@megopichand love you 😍 #TARAKROYALFANMAHABOOB pic.twitter.com/rl4wh5e0wB
Show Time వీరసింహరెడ్డి🦁
— MB Ramesh Nayak😎🤙🏻 (@MbRamesh_4005) January 12, 2023
JAI BALAYYA✊🏻#VeeraSimhaReddy pic.twitter.com/6UtMNeOwTx
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीरा सिम्हा रेड्डी ने अपने शुरुआती दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 16.14 करोड़ रुपये के टिकट बेचे. यह आंकड़ा पिछले दिन रिलीज हुई दो तमिल फिल्मों की तुलना में काफी ज्यादा है. विजय की वारिसु ने सिर्फ 11 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अजीत की थुनिवु ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे देखते हुए ट्रेड विशेषज्ञ बालकृष्ण फिल्म की बंपर ओपनिंग की उम्मीद कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Veera Simha Reddy में नंदमुरी बालकृष्ण को देख दीवाने हुए फैंस, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर