कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) आज यानी 8 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये दिन उनके फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. वहीं इस दिन को और भी खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक (Toxic Teaser) का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इसमें एक्टर का वो अंदाज देखने को मिल रहा है जो आपने KGF या किसी भी और मूवी में नहीं देखा होगा.
यश को लोग रॉकिंग स्टार के नाम से भी जानते हैं. KGF: चैप्टर 1 और KGF: चैप्टर 2 की शानदार सफलता ने यश को रातों रात पैन इंडिया स्टार बना दिया. वहीं फैंस लंबे समय से उनकी अगली फिल्म का इंताजर कर रहे थे और अब उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. इसमें एक्टर की झलक देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. जैसे ही वीडियो सामने आया, फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई.
यहां देखें फिल्म का टीजर:
ये भी पढ़ें: KGF स्टार Yash ने की फैंस से रिक्वेस्ट, सावधानी से बर्थडे मनाने को लेकर कही ये बात
यश की बर्थडे के एक दिन पहले मेकर्स ने ऐलान किया था कि वो जल्द ही फिल्म का टीजर रिलीज करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी. फिलहाल इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है पर उम्मीद है कि टॉक्सिक इसी साल यानी 2025 में थिएटर्स में दस्तक दे सकती है. इस फिल्म के अलावा यश नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण के रोल में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और साई पल्लवी भी होंगी.
ये भी पढ़ें: बेहद क्यूट है KGF स्टार Yash का बेटा, दिखती है एक्टर की झलक, फैंस भी बोले 'छोटा Rocky Bhai'
लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं Yash
यश ने 2007 में जम्बाडा हुडुगी से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. फिर फिल्म मोगिना मनासु से उन्होंने पहचान हासिल की. वो रॉकी (2008), गुगली (2013), गजकेसरी (2014) और मिस्टर एंड मिसेज रामचारी (2014) जैसी हिट फिल्मों में नजर आए. इसके बाद KGF और KGF 2 ने उन्हें दुनियाभर में पहचान दिलाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Toxic Teaser: Yash के बर्थडे पर फैंस को मिल गया तगड़ा सरप्राइज, कभी नहीं देखा होगा सुपरस्टार का ये अंदाज