Thandel OTT release: साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) 2 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आए. कस्टडी फिल्म के बाद वो थंडेल (Thandel) में दिखे. उनके साथ फिल्म में साई पल्लवी (Sai Pallavi) भी लीड रोल में थीं. चंदू मोंडेती के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रिलीज के बाद से दर्शकों से खूब प्यार मिला था. 7 फरवरी को ये बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और अब ठीक एक महीने बाद ये ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जी हां, थंडेल को अब आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं.
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की रोमांटिक ड्रामा थंडेल को दर्शकों और आलोचकों दोनों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिर भी ये बॉक्स-ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही. फिल्म ने भारत में 65 करोड़ रुपये कमाए, वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 88 करोड़ रुपये रहा. अब 75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के ओटीटी रिलीज की घोषणा हो गई है. फिल्म को आप 7 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. नेटफ्लिक्स के आधिकारिक पेज पर इसका ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: मार्च में मचेगा धमाल, रिलीज होंगी ये एक्शन ड्रामा फिल्में
चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी थंडेल ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की थी. वहीं पहला वीकेंड भी थंडेल के लिए धमाकेदार रहा पर धीरे घीरे इसकी कमाई कम होती चली गई. वहीं तेलुगु भाषा को छोड़कर थंडेल बाकी भाषाओं में असफल हो गई थी. जी हां, फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु भाषा से ही आया है. हिंदी और तमिल में यह फिल्म लाखों में सिमट गई थी.
क्या है फिल्म की कहानी
थंडेल की कहानी कुछ मछुआरों की है, जिसका लीडर नागा चैतन्य होता है. गुजरात के समुंद्री इलाकों में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे पाकिस्तानी बॉर्डर क्रॉस कर देते हैं. पाकिस्तानी जेल में उनके साथ हुए सलूक को दिखाया गया है. ये सच्ची घटना पर आधापरित है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Thandel
75 करोड़ में बनी, कमाए सिर्फ 65 करोड़ रुपये, अब South की ये फिल्म OTT पर देगी दस्तक