डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्रिटीज राजनीति में कदम रख चुके हैं. कई सेलेब्स पॉलिटिक्स में भी सक्सेसफुल करियर बना ले गई लेकिन कई इंडस्ट्री लौट आए. वहीं, अब सिनेमा जगत एक और बड़े एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay Join Politics) पॉलिटिक्स में एंट्री लेने जा रहे हैं. लंबे समय से उनके राजनीति में उतरने की खबरें चल रही थीं लेकिन हाल ही में पक्की खबर आ गई है. रजनीकांत के बाद अब विजय भी अपनी अलग राजनीतिक पार्टी (Thalapathy Vijay Political Party) लॉन्च करेंगे. पार्टी में उन्होंने अपना पद भी खुद ही तय कर लिया है, जिसके बारे में पूरी डिटेल सामने आ गई है.
साउथ सिनेमा में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले एक्टर विजय को फैंस ने 'थलापति' का टाइटल दिया है. उन्होंने लगभग 70 फिल्मों में धमाकेदार परफॉर्मेंस के जरिए करोड़ों की कमाई की है. फीस के मामले में राजनीतिक को भी पीछे कर चुके थलापति विजय अब राजनीति में उतर रहे हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो अपनी पार्टी बनाएंगे, जिसे रजिस्टर कराने के लिए वो जल्द ही चुनाव आयोग से संपर्क करने वाले हैं. विजय अपनी इस पार्टी के अध्यक्ष होंगे. पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति गठित हो चुकी है. पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है. ये भी पढ़ें- साउथ स्टार Vijay के साथ शख्स ने की बदसलूकी, विजयकांत के अंतिम संस्कार में एक्टर पर फेंकी चप्पल
बता दें कि थलापति विजय के राजनीति ज्वाइन करने की अफवाहों काफी समय से फैल रही थीं. एक्टर लंबे समय से सामाज सेवा के काम करते आए हैं. बताया जा रहा है कि वो बच्चों की पढ़ाई से लेकर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने जैसा चैरिटी वर्क करते रहते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले विधानसभा स्तर पर होनहार छात्रों को सम्मानित करने के लिए इवेंट रखा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले वो फिल्म 'लियो' में नजर आए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Thalapathy Vijay ने राजनीति में ली एंट्री, चलेंगे रजनीकांत की राह, सामने आई पूरी प्लानिंग