डीएनए हिंदी: फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को हम लगातार पॉलिटिक्स में शामिल होते हुए देख रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे पॉलिटिक्स में अपना हाथ आजमा चुके हैं और इसमें से कई कलाकार ऐसे भी हैं, जो राजनीति में काफी सक्सेसफुल हैं. वहीं, बीते कुछ वक्त से लगातार साउथ सुपरस्टार थलापति विजय(Thalapathy Vijay) के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने की खबरें आ रही थीं. वहीं, अब एक्टर ने अपनी पार्टी को लेकर अनाउंसमेंट कर दी है.

दरअसल, हाल ही में थलापति विजय ने अपने एक्स(पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी पार्टी के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की तरह अपनी पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम तमिलागा वैत्री कजहम रखा है. उन्होंने अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और विजय थलापति इस पार्टी के अध्यक्ष होंगे. वहीं, उनकी पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति भी गठित हो गई है.  

लोगों के है विजय थलापति से उम्मीद

आपको बता दें कि विजय थलापति फिल्मों के अलावा समाज सेवा करते हुए अक्सर नजर आते हैं. बताया जाता है कि वे बच्चों की पढ़ाई, चैरिटी और लोगों की मदद करते रहते हैं. यहां तक कि बीते दिनों उन्होंने होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित करने के लिए समारोह भी किया था. इसके अलावा उनके इस राजनीति में आने के फैसले से लोग खासा खुश हैं. लोगों का कहना है कि उनके आने से तमिलनाडु में कुछ बेहतरीन चीजें हो सकती हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- विजय को तमिलनाडु के लिए कुछ करना चाहिए, द्राविडियन पॉलिटिक्स के अलावा. वहीं, एक और ने लिखा- तमिलनाडु एक्टर्स की राजनीति में दिलचस्पी एक कभी न खत्म होने वाली कहानी है, पहले रजनीकांत, फिर जयललिता और अब विजय.

ल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे थलापति विजय

काम को लेकर बात की जाए तो विजय थलापति आखिरी बार फिल्म लियो में नजर आए थे, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं, इसके बाद वे द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम फिल्म में नजर आएंगे. जिसका बीते दिनों पोस्टर रिलीज किया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Thalapathy Vijay Named His Political Party Tamilaga Vetri Kazham Share Details On Twitter
Short Title
सिल्वर स्क्रीन के बाद अब राजनीति की दुनिया में धमाल मचने को तैयार Thalapathy Vi
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Thalapathy Vijay
Caption

Thalapathy Vijay

Date updated
Date published
Home Title

राजनीति की दुनिया में धमाल मचने को तैयार Thalapathy Vijay, जानें क्या है पार्टी का नाम

Word Count
401
Author Type
Author