साउथ के सुपरस्टार विजय (Thalapathy Vijay) कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजय ने कुछ समय पहले संन्यास लेने का ऐलान किया था. एक्टर अब राजनीति में एंट्री ले चुके हैं. वहीं वो अपनी आखिरी फिल्म (Thalapathy Vijay last film) का टाइटल जारी कर चुके हैं. उनकी इस 69वीं फिल्म का नाम Jana Nayagan है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर रिलीज किया है.
कुछ समय पहले विजय ने अपनी आखिरी फिल्म थलपति 69 का ऐलान किया था. केवीएन प्रोडक्शंस ने पहला पोस्टर शेयर किया था जिसमें एक हाथ मशाल लिए हुए नजर आ रहा है. वहीं आज गणतंत्र दिवस पर, थलपति विजय ने अपनी 69वीं फिल्म से अपना लुक जारी कर फैंस को सरप्राइज दिया. साथ ही इसका टाइटल भी रिलीज किया जिसका नाम है जन नायकन. एच. विनोथ के निर्देशन में बनी ये फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी.
Jana Nayagan के लिए ली इतनी फीस!
फिल्मीबीट की मानें तो थलापति विजय ने थलापति 69 यानी जन नायकन के लिए 275 करोड़ की फीस ली है. ये उनकी आखिरी फिल्म है. इसके बाद वो अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देंगे.
ये भी पढ़ें: Prabhas, रजनीकांत या NTR नहीं ये साउथ का सुपरस्टार वसूलता है सबसे ज्यादा फीस, अब जल्द लेने वाले हैं संन्यास
ये है एक्टर की पॉलिटिरल पार्टी
तमिल सुपरस्टार राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं. उनकी पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम है. कहा जा रहा है कि एक्टर 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बीते दिनों अपनी पार्टी का बैनर और एंथम रिलीज किया था.
ये भी पढ़ें: 'तमिलनाडु का अगला CM!', चुनावी रण में उतरे साउथ स्टार Vijay, पार्टी के झंडे को किया लॉन्च, फैंस का मिल रहा फुल सपोर्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
साउथ में ये एक्टर लेता है सबसे ज्यादा फीस, राजनीति में जाने से पहले आखिरी फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट