रमजान का महीना चल रहा है और इस मौके पर कई मुस्लिम एक्टर और एक्ट्रेस को रोजा रखते हुए देखा गया है. इसी सम्मान में कई नॉन मुस्लिम एक्टर्स ने उनके लिए खास इफ्तार पार्टी भी रखी है. वहीं, रमजान के मौके पर तमिल सुपरस्टार और पॉलिटिशियन जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने मुसलमानों के लिए एक बहुत बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. इस इफ्तार पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है और इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग अपनी राय दे रहे हैं.
वीडियो में विजय भारी भीड़ के बीच में एक मौलवी के बगल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह सफेद शर्ट और लुंगी के साथ अपने सिर पर टोपी लगाए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में मौलवी लोगों के लिए इतने बड़े इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के लिए विजय की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इन 7 फिल्मों ने Thalapathy Vijay को बनाया साउथ का सुपरस्टार
एनएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर यह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, '' तमिलगा वेट्री कझगम के फाउंडर विजय ने चेन्नई में रमजान महीने के दौरान इफ्तार पार्टी होस्ट की.
#WATCH | Tamilaga Vettri Kazhagam founder and chief Vijay hosts 'Iftar' during Ramzan month, in Chennai pic.twitter.com/tmxP95wEME
— ANI (@ANI) March 7, 2025
लोगों ने किए कमेंट्स
वहीं, जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो लोगों ने भी इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया. कई लोग इस बात से खुश नहीं थे, क्योंकि विजय एक ईसाई तमिल है और इफ्तार पार्टी को होस्ट करने को लेकर लोगों ने इसे महज राजनीति और वोट बताया है. एक यूजर ने लिखा, '' क्या वह कुंभ गए थे? इन ठग्स के लिए यह सेक्युलर या सभी धर्मों का सम्मान करने के बारे में नहीं है. यह सिर्फ राजनीति है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' वे इस खेल को अच्छी तरह से जानते हैं. एक और यूजर ने लिखा, '' जो लोग इसे तुष्टिकरण कह रहे हैं, उनके लिए बता दूं कि तमिलनाडु में केवल 5 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, इसलिए किसी भी पार्टी को चुनाव जीतने के लिए उनके सपोर्ट की जरूरत नहीं है. एक और यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, '' यह पूरी तरह से तुष्टिकरण की राजनीति है. अगर उन्हें ऐसा करना ही है, तो केवल एक दिन क्यों? वे कभी भी मुसलमानों की भागीदारी के बारे में बात नहीं करेंगे, हमेशा वोट मांगने पर ध्यान रखेंगे.
इस फिल्म में दिखेंगे विजय
काम को लेकर बात करें तो विजय अगली बार फिल्म जन नायकन में नजर आएंगे, जो कि उनकी आखिरी फिल्म बताई जा रही है. यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Thalapathy Vijay
Vijay Thalapathy ने टोपी पहन दी इफ्तार पार्टी, ट्रोलर्स बोले-रमजान पर कर रहे राजनीति