अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है. जहां फिर एक ओर शानदार कमाई कर रही हैं. वहीं, दूसरी ओर पुष्पा 2 विवादों से घिरी हुई है. दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां पर अल्लू अर्जुन के बाद फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए और इस बीच भगदड़ मच गई. जिससे वहां, पर एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया. इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार भी हुए थे, लेकिन उन्हें तुरंत बेल मिल गई थी. हालांकि अब तेलंगाना पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है.
दरअसल, अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को हुई भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को अपने घर से गिरफ्तार हुए थे, जिसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत दे दी गई थी और शनिवार की सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया था. इसके बाद वह अपने घर वापस लौट आए थे. अब सीएनएन न्यूज 18 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शहर के पुलिस ऑफिसर सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं और नेशनल अवॉर्ड विनर अल्लू अर्जुन को दी गई अंतरिम जमानत को चुनौती दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद के संध्या सिनेमा का लाइसेंस रद्द, Pushpa 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ से उठा था विवाद
संध्या सिनेमा का लाइसेंस हुआ कैंसिल
इन सभी के बीच 4 दिसंबर को हैदराबाद के जिस संध्या सिनेमा में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था, उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है. बताया जा रहा है भगदड़ में हुई मौत के बाद यह एक्शन लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 प्रीमियर में हुई दुर्घटना से दुखी हैं Allu Arjun, पुष्पा राज ने मांगी माफी
फिल्म में कर लिया इतना कलेक्शन
पुष्पा 2 को लेकर बात करें, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा बना हुआ है. इस पैन इंडिया एक्शन ड्रामा ने अभी तक दुनिया भर में 1400 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और हिंदी डब वर्जन ने भारत में 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. सुकुमार की निर्देशित यह फिल्म अब आमिर खान की दंगल, जिसने 2070 करोड़ रुपये कमाए थे और प्रभास की बाहुबली 2 द कंक्लूजन, जिसने 1790 करोड़ कमाए थे, उनके बाद यह तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या फिर गिरफ्तार होंगे अल्लू अर्जुन? भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम