डीएनए हिंदी: तमिल सिनेमा के मशहूर लिरिसिस्ट को शेशा (Lyricist Ko Sesha) हाल ही में अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि फूड डिलिवरी एप पर नाराजगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दावा किया है कि ऑनलाइन ऑर्डर किए गए उनके वेजीटेरिन खाने में चिकन का एक पीस मिला है. शेशा ने अपने मील की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए बयां किया है कि किस तरह उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और वो माफी की डिमांड करते दिख रहे हैं.
को शेशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने उन्होंने लिखा- 'मैंने Swiggy से कॉर्न फ्राइड राइस के साथ गोभी मंचूरियन ऑर्डर किया था उसमें मुझे एक चिकन मीट का पीस मिला. इससे भी ज्यादा खराब बात ये है कि मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए स्विगी कस्टमर केयर ने मुझे समझौता करने के लिए 70 रुपए वापस करने का ऑफर दिया'.
ये भी पढ़ें- Rocketry के लिए R Madhavan ने बेच दिया अपना बंगला? एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई
शेशा का कहना है कि 'मैं अपनी पूरी जिंदगी स्ट्रिक्ट वेजीटेरियन रहा हूं और मुझे इस बात से नफरत हो रही है कि कितनी आसानी से उन्होंने मेरी भावनाओं को खरीदने की कोशिश की है'. उनका कहना है कि 'मेरी मांग है कि Swiggy का एक रिप्रिजेंटेटिव, एक स्टेट हेड से कम नहीं, मुझे कॉल करे और मुझसे माफी मांगे. मैं कानूनी तौर पर एक्शन लेने का आधिकार भी रखता हूं'.
ये भी पढ़ें- Oscars के लिए जा सकती है RRR, जूनियर एनटीआर को मिल सकता है बेस्ट एक्टर का अवार्ड!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Tamil Lyricist Ko Sesha: तमिल लिरिसिस्ट को शेशा को मिला चिकन पीस
Online मंगाए वेज खाने में इस मशहूर सेलिब्रिटी को मिला चिकन पीस, बोले- समझौते के लिए मिले 70 रुपए