डीएनए हिंदी: साउथ इंडस्ट्री के फेमस फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्में 'लार्जर दैन लाइफ' बन जाती हैं. फिर चाहे वो बाहुबली हो बाहुबली 2 (Bahubali) हो या फिर आरआरआर, वो अपने निर्देशन का लोहा मनवाने में कामयाब नजर आते रहे हैं. उनकी ये तीनों पैन इंडिया फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ था. एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स से सजी उनकी फिल्मों के लाखों करोड़ों दीवाने हैं. उनकी फिल्मों की कहानियां अक्सर कल्पनाओं और हिंदू पौराणिक कथाओं का मेल होती हैं पर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने राजामौली की पोल खोल दी है. जानते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है.
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने 2 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाहुबली फिल्म के कुछ सीन्स को हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किया गया है. यहां 1-2 सीन्स नहीं बल्कि 35 सीन्स कॉपी किए गए हैं. इस यूजर ने 'बाहुबली' के पहले और दूसरे पार्ट के कुछ सीन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें उसने साथ ही साथ उस हॉलीवुड फिल्म भी सीन लगाया है जिससे वो कॉपी किया गया है. ये वीडियो कोलाज में बना हुआ है.
SS Rajamouli 😂😂pic.twitter.com/9KQQfRaGJh
— Shantanu (@shaandelhite) September 1, 2022
हालांकि कुछ फैंस को लगता है कि वीडियो थोड़ा बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है. एक फैन ने बताया कि बाहुबली: द बिगिनिंग 2015 में और बैटमैन वी सुपरमैन 2016 में रिलीज़ हुई थी. तो एस एस राजामौली इसकी नकल कैसे कर सकते थे? फैन ने लिखा, 'बाहुबली द बिगिनिंग 2015 में और बैटमैन वी सुपरमैन 2016 में रिलीज हुई. तो दिखाना है तो कुछ भी मत दिखाओ.'
ये भी पढ़ें: राजी 2 से Baahubali 3 तक, आने वाली हैं इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सीक्वल
इस क्लिप में हॉलीवुड की फिल्म 300, एवेंजर्स, वंडर वुमन, अवतार, एक्स-मेन सहित कई और फिल्मों से सीन्स दिखाए गए हैं जिसे राजामौली ने कॉपी किया है.
राजामौली की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 21 साल के करियर में 12 फिल्मों का निर्माण किया है. उनकी लगभग हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bahubali के 36 सीन्स जो हॉलीवुड फिल्मों से हुए कॉपी, यूजर्स ने लगाई राजामौली की क्लास