साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता जो कि एनके चौधरी (NK Chowdary) के नाम से फेमस, सुनकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी (Sunkara Krishna Prasad Chowdary) का निधन हो गया है. उनका शव सोमवार को उत्तरी गोवा स्थित उनके आवास से बरामद किया गया है. निर्माता पिछले सात महीने से उत्तरी गोवा के सिओलि इलाके में किराए के फ्लैट में रह रहे थे. इस घटना से चारों ओर हड़कंप मच गया है और साउथ सिनेमा के कलाकार भी हैरान हैं.
सोमवार को जब उनके दोस्त ने उन्हें फोन किया तो प्रोड्यूसर ने फोन का जवाब नहीं दिया. पुलिस के मुताबिक उनके दोस्त ने फ्लैक मालिक को बताया कि चौधरी का शव पंखे से लटका हुआ है. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया गया. पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- Deva Collection Day 4: सोमवार की धड़ाम से गिरी शाहिद कपूर की फिल्म, चौथे दिन किया बस इतना कलेक्शन
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, गोवा पुलिस ने अपने प्रेस नोट में इसे संदिग्ध मौत बताया है. हालांकि पुलिस इस घटना के बाद इसकी जांच कर रही है. गोवा पुलिस ने इस दौरान ये भी बताया कि निर्माता अपनी गिरफ्तारी के बाद डिप्रेशन और फाइनेंशियल मुश्किलों से जूझ रहे थे. मौत के बाद निर्माता के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर पहुंचीं कोर्ट, कहा-'अभी भी नहीं हटाए मेरे फेक वीडियो', अदालत ने गूगल को भेजा नोटिस
फाइनेंशियली दिक्कतों से जूझ रहे थे निर्माता
बता दें कि निर्माता 2023 से मुश्किलों से जूझ रहे हैं. दरअसल, इस दौरान जब उन्हें एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें रजनीकांत की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म कबाली के लिए जाना जाता है. कथित तौर पर निर्माता फाइनेंशियली दिक्कतों का सामना कर रहे थे और वह कर्ज में भी डूबे थे. फिल्म इंडस्ट्री में कई बार असफलताओं का सामना करने के बाद उन्होंने कथित तौर पर उन्होंने ड्रग की खरीदी और वितरण का रास्ता अपनाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

NK Chowdary
साउथ फिल्म निर्माता NK Chowdary की हुई मौत, गोवा में मिला शव