फेमस प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र (Kalpana Raghavendar) को लेकर बीते दिनों बड़ी खबर सामने आई थी. बीते दिनों कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की जिनके बाद उन्हें अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो वो हैदराबाद में अपने घर पर कथित तौर पर नींद की गोलियां खाने के बाद बेहोश पाई गई थीं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि अब उनकी बेटी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था.
बुधवार को कल्पना की बेटी ने इस बात के इनकार कर दिया कि उनकी मां ने सुसाइड की कोशिश की थी उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए इन दावों का स्पष्ट रूप से खंडन किया. उन्होंने कहा 'मेरी मां को कोई समस्या नहीं है. वह बिल्कुल ठीक, खुश और स्वस्थ हैं.' कल्पना की बेटी ने बताया कि उनकी मां पीएचडी और एलएलबी करने के साथ-साथ सिंगिंग करियर को भी संभाल रही थीं, और अनिद्रा से जूझ रही थीं. अनिद्रा के इलाज के लिए उन्होंने अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई गोलियां ली थीं.
उनकी बेटी ने बताया कि दवा के ओवरडोज के कराण उनकी ये हालत हुई है. उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि किसी भी खबर को तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाए.
ये भी पढ़ें: कौन हैं मशहूर सिंगर Kalpana Raghavendar? जिनके सुसाइड की कोशिश ने मचाया हड़कंप, खाईं थीं नींद की गोलियां
क्या है पूरा मामला
कल्पना राघवेंद्र 2 मार्च को हैदराबाद के अपने घर पर बेहोश पाई गई थीं. कहा गया कि उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थीं और घर में 2 दिन से बंद थीं. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग कल्पना को तुरंत अस्पताल ले गए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
बता दें कि कल्पना ने कई भाषाओं में 1,500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. सिंगिंग के अलावा, उन्होंने कमल हासन स्टारर फिल्म पुन्नगई मन्नान में भी काम किया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kalpana Raghavendar
Kalpana Raghavendar ने नहीं किया सुसाइड, इस वजह से हो गई थीं बेहोश, बेटी ने किया बड़ा खुलासा