डीएनए हिंदी: साउथ की सुपरस्टार श्रेया सरन (Shriya Saran) आए दिन चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने हॉट अवतार को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. उनके कई लुक्स को देख फैंस हैरान भी हो जाते हैं. इसी बीच एक बार फिर श्रिया बोल्ड और ब्यूटीफुल आउटफिट में स्पॉट हुईं. इस कट आउट ड्रेस (Shriya Saran bold dress) में वो हॉट जरूर लग रही थीं पर कई लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया. यही नहीं वो कई बार इस ड्रेस में ऊप्स मूमेंट (Shriya Saran oops moment) का भी शिकार हो गई हैं. साथ ही कई लोगों ने उन्हें उर्फी जावेद (Urfi javed) से भी कंपेयर कर दिया है.
श्रेया सरन का एक वीडियो पपराजी पेज विरल भयानी ने शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस को एक ऑफ-शोल्डर डेनिम ड्रेस पहने हुए एक इवेंट में जाते देखा गया. इस ड्रेस में कमर के चारों ओर डीप कट थे. बॉडी-हगिंग आउटफिट में वो जमकर अपना फिगर फे्लॉन्ट कर रही हैं. श्रिया ने डेनिम ड्रेस को स्टेटमेंट नेकलेस के साथ स्टाइल किया था और अपने बालों को पोनी बनाकर बांधा था.
एक तरफ जहां श्रिया का बोल्ड लुक कई लोगों को पसंद आया तो कई को ये नागवार गुजरा. सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं. वहीं कई लोगों का कहना है कि ये ड्रेस श्रिया पर सूट नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें: Oops Moment का शिकार हुईं Drishyam की एक्ट्रेस, ऑटो से उतरते वक्त हुआ कुछ ऐसा
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब श्रिया किसी लुक की वजह से ट्रोल हुई हों. वो कई बार ऐसी ड्रेस पहन चुकी हैं जिसे लेकर लोग उन्हें काफी खरी खोटी सुनाते हैं. श्रिया को फिलहाल ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है और वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसे कैरी करती हैं.
ये भी पढ़ें: Drishyam 2 से पहले Shriya Saran ने कराया Topless Photo Shoot, बिना ब्लाउज के पहनी साड़ी
फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को म्यूजिकल फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' में देखा गया था. फिल्म में प्रकाश राज, शरमन जोशी, ओजू बरुआ और ग्रेसी गोस्वामी भी अहम रोल में थे. श्रिया छत्रपति, शिवाजी: द बॉस, मिशन इस्तांबुल, आरआरआर और दृश्यम फ्रेंचाइजी जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shriya Saran ने पहन ली ऐसी खुली-खुली ड्रेस, कई बार हुईं ऊप्स मूमेंट का शिकार