डीएनए हिंदी: तमिल अभिनेता सतीश (Sathish) अपनी एक टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में फिल्म ओह माई घोस्ट (Oh My Ghost) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया जिसमें एक्टर सतीश के साथ उनकी को-स्टार धरशा गुप्ता (Dharsha Gupta) और सनी लियोन (Sunny Leone) भी शामिल हुई थीं. इस दौरान एक्टर सतीश को सनी लियोन के आउटफिट की तुलना धरशा गुप्ता से करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ गया. इस इवेंट में सनी ने साड़ी पहनी थी, जबकि उनकी को-स्टार धरशा गुप्ता ने नीले रंग की ड्रेस पहनी थी.
तमिल स्टार सतीश फिल्म ओह माई घोस्ट में सनी लियोन और धरशा गुप्ता के साथ नजर आन वाले हैं. तीनों ने 6 नवंबर को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की. इस इवेंट में जहां सनी ने साड़ी पहनी थी तो वहीं धरशा ने एक ग्लैमरस क्रॉप टॉप और लहंगा चुना था. धरशा के कपड़ों पर टिप्पणी करते हुए सतीश ने कहा कि सनी ने ज्यादा बेहतर कपड़े पहने हैं.
सतीश ने कहा, 'सनी लियोन इवेंट के लिए मुंबई से आई हैं और देखिए उन्होंने किस तरह (साड़ी में) कपड़े पहने हैं. लेकिन दूसरी महिला (धरशा गुप्ता) को देखिए, जो कोयंबटूर की हैं, और देखिए कि उसने क्या पहना है.' ये बात कई लोगों को पसंद नहीं आई और सतीश को आलोचना का सामना करना पड़ा. इसके बाद सतीश ने सफाई भी दी है.
ये भी पढ़ें: Sunny Leone: वैंप बन लोगों को डराएंगी एक्ट्रेस, Oh My Ghost से कर रही हैं साउथ सिनेमा में डेब्यू
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सतीश ने बाद में स्पष्ट किया था कि उन्होंने हल्के नोट पर बयान दिया था, और वो केवल दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपनाने और चेन्नई में साड़ी में आने के लिए सनी लियोन की सराहना कर रहे थे. उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी मंच पर आने से पहले धरशा से बात करने के बाद की गई थी.
सतीश ने कहा कि धरशा ये देखने के लिए उत्सुक थी कि सनी इस कार्यक्रम में क्या पहनेंगी और जब वो साड़ी में पहुंची तो हैरान रह गई. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने महसूस किया कि उनके बयान चिन्मयी और कई लोगों को पसंद नहीं आया पर उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका बयान केवल एक हल्के नोट पर था.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna का लोगों की बातों से टूटा दिल, ट्रोल्स को फटकार लगाते हुए कहा- 'पंचिंग बैग की तरह बन गई हूं'
I mean - To actually *point* at a woman and ask for mass heckling of a crowd by a man on a woman who doesn’t dress according to culture.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) November 9, 2022
When will this behaviour from men stop?
Its not funny. pic.twitter.com/HIoC0LM8cM
सतीश की बात पर सवाल उठाते हुए, चिन्मयी ने एक ट्वीट कर लिखा 'मेरा मतलब है – वास्तव में एक महिला की ओर इशारा करना और एक महिला पर एक पुरुष द्वारा भीड़ को बड़े पैमाने पर घेरने के लिए कहना, जो उसके अनुसार कपड़े नहीं पहनती है. संस्कृति के लिए... पुरुषों का ये व्यवहार कब रुकेगा? यह मजाक नहीं है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tamil स्टार ने इस एक्ट्रेस की ‘ड्रेस’ पर की टिप्पणी, सनी लियोन से की आउटफिट्स की तुलना