डीएनए हिंदी: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म शाकुंतलम (Shaakuntalam) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक शुरुआत की पर धीरे धीरे इसकी कमाई कम हो रही है. हालांकि एक्ट्रेस अब अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हो गई हैं. वो वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ सिटाडल (Citadel) के भारतीय स्पिन-ऑफ में नजर आएंगी पर एक्ट्रेस हाल ही में 'सिटाडेल' के लंदन प्रीमियर में पहुंची थीं. इवेंट के दौरान समांथा ने मीडिया से बातचीत. इस दौरान उनका एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है और जमकर उन्हें ट्रोल (Samantha Trolled) कर रहे हैं.
बीते दिनों लंदन में रुसो ब्रदर्स की सीरीज सिटाडेल का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. इसमें समांथा और वरुण धवन भी पहुंचे. इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की काफी चर्चा रही. तो वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग उनके बोलने के स्टाइल को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सिटाडेल में अपने रोल के बारे में बात करते हुए समांथा की ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. उनके बोलने के लहजे को नेटिजन्स फेक बता रहे हैं.
Our Indian spies @Varun_dvn & sensational @Samanthaprabhu2 Rocking at the London premiere of #Citadel 🖤 #CitadelOnPrime #CitadelIndia #Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/3V9wSGVtMr
— RoshSam💌 (@RoshSamLover) April 20, 2023
हालांकि हमेशा की तरह उनके चाहने वालों को उनका लुक और बोलने का स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म शाकुंतलम के एक इवेंट में मुंबई पहुंची थीं जहां एक्ट्रेस ने हिंदी में फैंस और मीडिया वालों से बातचीत की जिसका वीडियो सामने आते ही फैंस हैरान रह गए थे. लोगों ने उनकी हिंदी की काफी तारीफ की थी. अब एक्ट्रेस अपनी इंग्लिश को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu की हिंदी से इंप्रेस होकर फैन ने कर डाला ऐसा कमेंट, फिर एक्ट्रेस ने भी यूं किया रिएक्ट
Shaakuntalam ने की इतनी कमाई
सामंथा की फिल्म 14 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. 10 दिन में फिल्म ने देशभर में कुल 7.27 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, ग्लोबल कलेक्शन मुश्किल से 11 करोड़ है. हालांकि ये कमाई काफी कम है क्योंकि ये फिल्म 65 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है.
ये भी पढ़ें: Samantha को Shaakuntalam के लिए अपने फिगर के साथ करने पड़े थे ये बदलाव, डायरेक्टर ने खोले राज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बदल गए सामंथा के मिजाज, कभी हिंदी से इंप्रेस होने वाले लोग आज इस वजह से कर रहे ट्रोल