डीएनए हिंदी: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी फिल्म यशोदा (Yashoda) के प्रमोशन में बिजी हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो मायोसिटिस (Myositis) नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. हालांकि वो काम पर वापस लौट आई हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं. इस इंटरव्यू में सामंथा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर भी गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें उनकी हालत को गंभीर बताया गया है.
सामंथा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी हालत गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा 'मैंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि कुछ दिन अच्छे हैं और कुछ बुरे हैं. मुझे यहां तक महसूस होता है कि एक और कदम उठाना आसान नहीं है, लेकिन पीछे मुड़कर देखती हूं तो आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ करके यहां तक पहुंची हूं. मैं यहां लड़ने आई हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अब तीन महीने हो गए हैं. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं जल्द ही नहीं मर रही हूं. मैंने बहुत सारे लेख देखे जिनमें ऐसा वैसा बहुत कुछ कहा गया था. हां, यह एक ऑटोइम्यून स्थिति है और इसमें समय लग रहा है लेकिन मैं हमेशा एक फाइटर रही हूं और मैं इससे भी लड़ूंगी.'
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस, सेलेब्स से लेकर फैंस ने की जल्द ठीक होने की दुआ
बता दें कि कुछ समय पहले सामंथा ने अपनी हेल्थ को लेकर बड़ी बात कही थी. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्होंने एक लंब पोस्ट लिखकर हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो मायोसाइटिस (Myositis) नाम की बीमार की चपेट में आ गई हैं. सामंथा ने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक लंब कैप्शन लिखा था.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu कर रहीं दूसरी शादी की तैयारी, इस शख्स के कहने पर लिया बड़ा फैसला!
सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही 'यशोदा' में नजर आने वाली हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे तेलुगू के अलावा, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Samantha ने खुद को बताया फाइटर, बोलीं- 'मैं इतनी जल्दी मर नहीं रही हूं'