डीएनए हिंदी: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी फिल्म यशोदा को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री के लिए और एक्ट्रेस की फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. सामंथा ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर बड़ी बात कही है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्होंने एक लंब पोस्ट लिखकर हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो मायोसाइटिस (Myositis) नाम की बीमार की चपेट में आ गई हैं.
सामंथा ने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक लंब कैप्शन लिखा. एक्ट्रेस ने लिखा, 'यशोधा ट्रेलर के लिए आपकी प्रतिक्रिया जबरदस्त थी. ये प्यार और कनेक्शन है जो मैं आप सभी के साथ साझा करता हूं, जो मुझे अंतहीन चुनौतियों से निपटने की ताकत देता है जो मेरे जीवन में आती हैं. कुछ महीने पहले मुझे मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था. मैं इससे ठीक होने के बाद इस बारे में साझा करना चाहती थी लेकिन मुझे उम्मीद से थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है. मुझे धीरे-धीरे एहसास हो रहा है कि हमें हमेशा एक मजबूत मोर्चा रखने की जरूरत नहीं है. इस भेद्यता (vulnerability) को स्वीकार करना एक ऐसी चीज है जिससे मैं अभी भी जूझ रही हूं. डॉक्टरों को विश्वास है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. मेरे अच्छे दिन और बुरे दिन रहे हैं. शारीरिक रूप से और भावनात्मक रूप से और यहां तक कि जब ऐसा लगता है कि मैं इसके एक और दिन को संभाल नहीं सकती, किसी तरह वो पल बीत जाता है. मुझे लगता है कि इसका मतलब केवल ये हो सकता है कि मैं ठीक होने के करीब एक और दिन हूं. मैं आपसे प्यार करती हूं .. ये भी बीत जाएगा.'
ये भी पढ़ें: Samantha को तलाक के बाद आई पति Naga Chaitanya की याद, शेयर की यह खास तस्वीर
क्या है मायोसाइटिस?
मायोसाइटिस का पूरा नाम इडियोपैथिक इंफ्लेमेटरी मायोसाइटिस (Idiopathic Inflammatory Myositis) है. कहा जाता है कि ये केवल एक बीमारी नहीं बल्कि कुछ बीमारियों का समूह है. इसमें मांसपेशियों के अलावा त्वचा और फेफड़ों में सूजन आ जाती है. मायोसाइटिस का मतलब ही होता है कि मसल्स में इंफ्लेमेशन यानी दर्द और सूजन है. इन समस्याओं के अलावा इस बीमारी से जूझ रहे इंसान को अन्य रूमेटोलॉजी संबंधी बीमारियां जैसे कनेक्टिंग टिशू डिजीज, ल्यूपस, सिस्टमेटिक स्क्लेरोसिस और ऑटोइम्युन नेक्रोटाइजिंग मायोपैथी भी हो जाती हैं.
इन सेलेब्स ने की एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ
सामंथा के दोस्तों और फैंस ने उनकी जल्द ठीक होने की कामना की है. एक्ट्रेस श्रिया सरन, राशी खन्ना, नंदू रेड्डी, सुष्मिता कोनिडेला और अन्य ने उन्हें दुआएं भेजीं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. वहीं एक्ट्रेस के हजारों फैंस ने भी अब कर कमेंट कर उन्हें हिम्मत दी है.
ये भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu के इस काम से फैंस हो गए हैं मायूस, कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
सामने आई थी अमेरिका में इलाज कराने की बात
कुछ महीने पहले, अफवाहों थी कि एक्ट्रेस एक 'दुर्लभ बीमारी' से पीड़ित हैं और इलाज के लिए अमेरिका गई हैं. हालांकि, बाद में ये पता चला था कि फिल्म निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की फिल्म सिटाडेल में अपनी भूमिका की तैयारी के लिए वो विदेश गई थीं.
सामंथा रुथ प्रभु के मैनेजर महेंद्र ने इन सभी खबरों को कोरी अफवाह बताया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सामंथा रुथ प्रभु बिल्कुल ठीक हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Samantha Ruth Prabhu: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस, फैंस ने की जल्द ठीक होने की दुआ