डीएनए हिंदी: Samantha-Naga Chaitanya: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक के बाद उनके चाहने वाले काफी मायूस थे. उनके फैंस दोनों कलाकारों के इस फैसले से खुश नहीं थे. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में दोनों आगे बढ़ चुके हैं. अब सामंथा के पिता जोसेफ ने उनकी शादी की तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा. इस नोट में उनका दर्द छलका है. उन्होंने लिखा, "बहुत पहले एक कहानी थी; जो अब मौजूद नहीं है! तो, चलिए एक नई कहानी शुरू करते हैं; और एक नया अध्याय!"

उन्होंने आगे कहा, "आपकी सभी भावनाओं के लिए धन्यवाद. हां, मैं अपनी भावनाओं पर काबू पाने के लिए लंबे समय इंतजार करता रहा. लेकिन इस तरह से अपनी अपनी भावनाओं के साथ बैठे रहना ठीक नहीं है. जीवन काफी छोटा है."

ये भी पढ़ें - Samantha से तलाक के बाद, Naga Chaitanya इस आखिरी निशानी को भी खुद से कर देंगे जुदा?

बात करें नागा चैतन्य और सामंथा की तो साल 2010 की अपनी फिल्म ये माया चेसावे के सेट पर उनकी मुलाकात हुई. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. साल 2017 में लव बर्ड्स गोवा में एक फेयरीटेल डेस्टिनेशन वेडिंग में शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की. शादी के सिर्फ 4 साल बाद ही इस कपल ने साल 2021 में तलाक के लिए अर्जी दी.

ये भी पढ़ें - Samantha के बाद अब Naga Chaitanya ने अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी

उन्होंने अपने तलाक की घोषणा की और लिखा, "बहुत विचार-विमर्श और विचार के बाद, सामंथा और मैंने पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है. हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बॉन्डिंग बनी रहेगी. हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय के दौरान हमारा सपोर्ट करें और हमें प्राइवेसी दें, जिसकी हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Samantha father wrote emotional post on actress divorce from Naga Chaitanya
Short Title
Samantha के पिता का छलका दर्द, एक्ट्रेस के Naga Chaitanya से तलाक पर हुए इमोशनल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samantha  and Naga Chaitanya : सामंथा और नागा चैतन्य
Caption

Samantha  and Naga Chaitanya : सामंथा और नागा चैतन्य

Date updated
Date published
Home Title

Samantha-Naga Chaitanya के तलाक से मायूस हैं एक्ट्रेस के पिता, लिखा इमोशनल पोस्ट