डीएनए हिंदी: Salaar Trailer: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच आजादी के खास मौके पर एक्टर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सलार (Salaar) का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने आखिरकार सलार का अपडेट दिया है. प्रशांत नील (Prashant Neel) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आती ही जमकर वायरल हो गया है.
केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट करने वाले निर्देशक प्रशांत नील एक और तूफान लेकर आ रहे हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म में इस बार 'बाहुबली' फेम स्टार प्रभास नजर आने वाले हैं. साथ ही फिल्म में श्रुति हासन भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का हाई-वोल्टेज एक्शन से भरपूर फर्स्ट ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है.
हालांकि प्रभास के फैंस को फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा. ये फिल्म अलगे साल यानी 2023 में 28 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. ट्रेलर के साथ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें रिलीज डेट का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: Prabhas के फैन ने पार की सारी हदें, धमकी भरा खत भेजकर बोला- 'Salaar का अपडेट दो वरना...'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'सालार' मूवी को भी दो पार्ट में बनाया जाएगा. डायरेक्टर प्रशांत नील का मानना है कि मूवी को दो पार्ट में बदलने की क्षमता है.फिल्म को लेकर फैन्स का दीवानापन और एक्साइटिड तो आप समझ ही गए होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जश्न-ए-आजादी को Prabhas ने बनाया और भी खास, दिखाई Salaar की पहली झलक