डीएनए हिंदी: उड़िया की फेमस एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु (Ruchismita Guru) ने आत्महत्या कर ली है. बीते रविवार यानी 26 मार्च को अदाकारा को अपने मामा के घर मृत पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुचिस्मिता ने पंखे से लटककर अपनी जान दी है. इधर, उनकी मौत की खबर से परिजन सकते में हैं. हर कोई रुचिस्मिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. इस बीच एक्ट्रेस की मां ने एक शॉकिंग खुलासा किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुचिस्मिता गुरु की मां का कहना है मौत से एक दिन पहले उनके और रुचिस्मिता के बीच एक मामूली झगड़ा हुआ था. एक्ट्रेस और सिंगर की मां ने कहा, 'शनिवार रात मेरे और उसके बीच आलू का पराठा बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. मैंने उसे रात 8 बजे आलू का पराठा बनाने को कहा था लेकिन वो कहने लगी कि वो 10 बजे बनाएगी. इसी बात को लेकर थोड़ा झगड़ा हुआ था.'

यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: मौत की रात 2 बजे हुआ था कुछ ऐसा, पूरी कहानी जानकर रूह कांप जाएगी

इधर, आसपास के लोगों का कहना है कि मौत से पहले रुचिस्मिता का परिवार संग कोई बड़ा विवाद हुआ था. इतना ही नहीं, इससे पहले भी रुचिस्मिता कई बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी थीं. अब आखिरकार उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मौत के बाद रुचिस्मिता गुरु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार रात ऐसा क्या हुआ जिसे लेकर अदाकारा को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा, इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है. 

कौन थीं रुचिस्मिता गुरु?
बता दें कि रुचिस्मिता उड़िया की फेमस एक्ट्रेस थीं. अदाकारा कई एल्बमों में अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती के चलते फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुकी थीं. एक्टिंग के अलावा फैंस रुचिस्मिता की आवाज के भी दीवाने थे. वे कई शानदार स्टेज शो कर चुकी थीं.

यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide Case: कथित बॉयफ्रेंड Samar Singh के खिलाफ केस दर्ज, मां ने दो पर लगाए गंभीर आरोप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ruchismita Guru Suicide Case Odia actress singer Found Hanging after quarrel with mother over preparing dinner
Short Title
Ruchismita Guru Suicide: 'मौत से पहले आलू के पराठे पर हुआ था झगड़ा'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 रुचिस्मिता गुरु (Ruchismita Guru)
Date updated
Date published
Home Title

Ruchismita Guru Suicide: 'मौत से पहले आलू के पराठे पर हुआ था झगड़ा', मां ने बताया दिल तोड़ने वाला वाकया