डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के चाहने वालों की संख्या लाखों करोड़ों में है. फैंस एक्टर पर जान छिड़कते हैं. यही वजह है कि वे उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात की खबर रखने में भी खूब दिलचस्पी दिखाते हैं. इसी कड़ी में नेटिजन्स अक्सर एक्टर से उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का अपडेट मांगते नजर आ जाते हैं. वहीं, एक्टर भी अपने चाहने वालों को खुश रखने का हर मुमकिन प्रयास करते हैं. हालांकि, अब हाल ही में जूनियर एनटीआर फैंस के लगातार सवालों से कुछ परेशान नजर आए.
क्या है पूरा मामला?
जूनियर एनटीआर हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'दस का धमकी' की प्री रिलीज में शामिल हुए थे. यहां उनसे उनकी आने वाली फिल्म को लेकर कई सवाल किए गए. पहले तो जूनियर एनटीआर ने बड़ी ही शांति के साथ इन सवालों का जवाब दिया लेकिन जब सवाल बढ़ते गए तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद तो उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि अगर अब उनसे उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा जाएगा तो वो फिल्में करना ही बंद कर देंगे.
यह भी पढ़ें- RRR अभिनेता Jr NTR अंग्रेजी के 'फेक एक्सेंट' पर हुए थे ट्रोल, अब तानों पर तोड़ी चुप्पी
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद इवेंट में शामिल हुए जूनियर एनटीआर ने कहा, 'मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं. अगर आप बार-बार पूछते हैं तो मैं फिल्में करना बंद कर दूंगा.'
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी एक्टर फैंस के सवालों पर आपत्ति जाहिर कर चुके हैं. बीते कुछ समय पहले जूनियर एनटीआर अपने भाई कल्याण राम (Kalyan Ram) की फिल्म 'अमिगोस' (Amigos) के प्री-रिलीज इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे. तब उन्होंने फैंस के सामने बड़ी ही विनम्रता के साथ अपनी बात रखते हुए कहा था कि वे बार-बार उनकी फिल्मों से जुड़ा अपडेट ना मांगा करें. जूनियर एनटीआर ने कहा था, 'जब हम किसी फिल्म पर काम कर रहे होते हैं तो कई बार ऐसा होता है जब हमारे पास उसे लेकर शेयर करने जैसा कुछ नहीं होता. हम हर दिन या घंटे का अपडेट नहीं दे सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- Avatar बनाने वाले भी हुए RRR के दीवाने, सातवें आसमान पर पहुंचे SS Rajamouli, देखें फोटो
एक्टर ने अपनी बात को रखते हुए आगे कहा था, 'मैं आपके उत्साह को समझता हूं लेकिन कई बार बार-बार सवाल आने की वजह से हम भी प्रेशर में आ जाते हैं. मेकर्स और प्रोड्यूर्स को भी इस तरह परेशानी होती है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि इस प्रेशर के चलते हम कोई ऐसी बात देते हैं जिसकी कोई वेल्यू ही नहीं होती इससे फैंस और भी निराश होने लगते हैं. हर सेलिब्रटी ये दवाब महसूस करता है लेकिन ये जरा भी ठीक नहीं है. अगर हमारे पास कोई अपडेट होता है तो हम खुद इसे सबसे पहले फैंस के साथ ही शेयर करते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jr NTR: फैंस की इस हरकत पर फूटा जूनियर एनटीआर का गुस्सा, बोले 'अब नहीं करूंगा कोई फिल्म'