डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. उनके आने वाले बेबी के लिए जश्न की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है. इसी बीच म्यूजिक कंपोजर और सिंगर काल भैरव, जिन्होंने राहुल सिप्लिगुंज के साथ अकादमी अवॉर्ड आरआरआर का गाना नाटू नाटू (Naatu Naatu singer) गाया था, उन्होंने राम के बच्चे के लिए एक धुन बनाई है. एक्टर ने काल भैरव के लिए स्पेशल थैंक्यू नोट शेयर किया है.
राम चरण ने अपने सोशल मीडिया पर काल भैरव की तैयार की गई धुन को शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा 'हमारे लिए इस धुन को बनाने के लिए धन्यवाद. हमें यकीन है कि ये धुन दुनिया भर के लाखों बच्चों के लिए खुशी और आनंद लेकर आएगी.' फैंस जमकर इस धुन की तारीफ कर रहे हैं. ये तेजी से वायरल हो रही है. आप भी सुनिए ये खास धुन.
ये भी पढ़ें: RRR: राम चरण- Jr NTR की फीस जानकर होश उड़ जाएंगे, पीछे रह गए अजय देवगन- आलिया भट्ट
बता दें कि ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में आरआरआर फिल्म के सॉन्ग नाटू -नाटू गाने को ऑस्कर मिला था. इससे पूरा भारत गदगद है. इस गाने को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया था. इस गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया था और इसे चंद्रबोस ने लिखा था. इस फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में थे. वहीं अजय देवगन और आलिया का भी इसमें अहम रोल था.
ये भी पढ़ें: RRR की तिकड़ी फिर मचाएगी तहलका? SS Rajamouli की महाभारत पर हुआ खुलासा, जानें सारी डिटेल
वहीं राम चरण और उपासना शादी के 10 साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. फैंस को बेसब्री से उनके पहले बच्चे का इंतजार है. ऐसे में अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Naatu Naatu के सिंगर ने राम चरण के होने वाले बेबी को दिया सबसे खूबसूरत गिफ्ट, एक्टर ने यूं किया शुक्रिया