डीएनए हिंदी: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म गुड बाय (Good bye film) से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. फिल्म में रश्मिका की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. हालांकि एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल (Rashmika Mandanna trolls) और हेट का सामना भी करना पड़ रहा है. यहां तक कि उनका मजाक भी उड़ाया जाता है. इसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर (Rashmika Mandanna post) किया है जिसमें रश्मिका ने दिल खोलकर अपने मन की बात कही है. ये वो बातें हैं जो उन्हें 'कुछ दिनों या हफ्तों या महीनों या शायद अब सालों' से 'परेशान' कर रही हैं.
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा, 'हाय सो .. पिछले कुछ दिनों या हफ्तों या महीनों या शायद सालों से कुछ चीजें मुझे परेशान कर रही हैं और मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं इसपर बात करूं. मैं केवल अपने लिए बोल रही हूं - कुछ ऐसा जो मुझे करना चाहिए था. बहुत साल पहले.'
'ट्रोल्स के लिए पंचिंग बैग'- रश्मिका
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'जब से मैंने अपना करियर शुरू किया, तब से मुझे बहुत नफरत का सामना करना पड़ रहा है. एक तरह से मैं ट्रोल्स के लिए पंचिंग बैग बन चुकी हूं. मुझे पता है कि मैंने अपने लिए जो जिंदगी चुनी है, उसके साथ भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है. मैं समझती हूं कि मैं हर किसी को पसंद नहीं आ सकती. मैं उम्मीद भी नहीं करती कि मुझे हर कोई पसंद करे, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप मुझे पसंद नहीं करते तो आप मेरे खिलाफ नफरत उगलेंगे.'
ये भी पढ़ें: Vijay Deverakonda को डेट कर रहीं Rashmika Mandanna? एक्ट्रेस ने खुद बताई दिल की बात
रश्मिका ने फैंस के लिए कही ये बात
रश्मिका मंदाना ने लिखा, 'केवल मैं ही जानती हूं कि मैं आप सभी को खुश करने के लिए दिन-रात किस तरह का काम करती हूं. मेरे द्वारा किए गए काम से आपको जो खुशी महसूस होती है, उसकी मुझे सबसे ज्यादा परवाह है. मैं वास्तव में उन चीजों को करने की पूरी कोशिश कर रही हूं जिन पर आप और मुझे दोनों को गर्व है. ये दिल तोड़ने वाला और स्पष्ट रूप से काफी मनोबल गिराने वाला है जब इंटरनेट पर मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है और खासकर उन चीजों के लिए मजाक उड़ाया जा रहा है जो मैंने नहीं कहा है.'
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna ने इस वजह से रखा बॉलीवुड में कदम, किया खुलासा
पुष्पा 2 में नजर आने वाली हैं एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ फिर से 'पुष्पा 2' में नजर आने वाली हैं. साथ ही वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' और विजय के साथ 'वरिसू' में दिखने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rashmika Mandanna का लोगों की बातों से टूटा दिल, पोस्ट कर कही दिल की बात