डीएनए हिंदी: टॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम कर लिया है. वो साउथ के बाद अब बॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा रही हैं. हालांकि लोग उन्हें कई बार ट्रोल भी कर देते हैं पर एक्ट्रेस हमेशा ट्रोल्स (Rashmika Mandanna troll) का करारा जवाब देती रहती हैं. हाल ही में एक ट्विटर अकाउंट ने दावा किया कि पिछले पांच सालों में एक्ट्रेस ने पांच अलग-अलग शहरों में पांच आलीशान फ्लैट खरीदे हैं. खबर वायरल होते ही रश्मिका ने ट्विटर पर पोस्ट कर करारा जवाब दिया है.
रश्मिका मंदाना को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा जा रहा है कि रश्मिका 5 जगहों पर 5 आलीशान अपार्टमेंट की मालकिन हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस ने हैदराबाद, गोवा, कूर्ग, मुंबई और बैंगलोर में अलीशान घर खरीदे हैं. उन्होंने 2021 में एक के बाद एक संपत्तियों में निवेश किया. अब रश्मिका मंदाना ने ट्विटर पर इन रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा 'काश यह सच होता.'
#Rashmika owns 5 luxurious apartments in 5 places🤨#RashmikaMandanna 🔥 pic.twitter.com/9zHBwvPU37
— Nerdy News (@NerdyNews07) February 10, 2023
रश्मिका ने इस अफवाह पर रिएक्ट करते हुए इसका खंडन किया है. उन्होंने कैप्शन के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी जोड़ा जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, 'खुश रहो.. उम्मीद रखो..तुम्हारी खुशी और शांति सब से ऊपर आती है..जीवन नकारात्मक भावनाओं के लिए बहुत छोटा है.'
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna ने ट्रोल्स और gossip पर तोड़ी चुप्पी, दर्द बयान कर कहा 'जिंदगी का पार्ट बन चुका है'
रश्मिका मंदाना को आखिरी बार तमिल फिल्म Varisu में देखा गया था. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने जूनियर NTR की फिल्म के लिए मांगी तगड़ी फीस, Rashmika Mandanna को कर दिया पीछे
रश्मिका मंदाना कर्नाटक के विराजपेट में अपने माता-पिता के साथ एक बंगले में रहती हैं. हालांकि 2021 में उन्होंने गोवा में एक नए घर के बारे में एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली थी. खबरें हैं उनके पास हैदराबाद या मुंबई में भी घर हैं जहां वह अक्सर अपनी फिल्म के लिए शूटिंग के दौरान रुकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rashmika Mandanna ने अलग अलग शहरों में खरीदे 5 फ्लैट्स, एक्ट्रेस ने यूं रिएक्ट कर बताई सच्चाई