कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस को गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अब एक्ट्रेस ने अदालत से जमानत की मांग है. इसके अलावा इस पूरी घटना को लेकर एक्ट्रेस के सौतेले पिता ने रिएक्ट किया है और उन्होंने इस पूरी घटना पर हैरान जताई है. 

दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय(DRI) ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जांच के मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की तीन दिनों को हिरासत की मांग की गई है. यह अपील फाइनेंशियल क्राइम कोर्ट के सामने पेश की गई है. वहीं, रान्या के बचाव में उनके वकीलों ने आपत्ति जताई है और अदालत से समय की मांग की है. 

जांच के बाद जमानत पर होगा विचार

हालांकि इस मामले को लेकर डीआरआई के वकीलों ने तर्क देते हुए कहा कि हिरासत की मांग करते हुए आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने मामले को संवेदनशील बताया है और कहा कि इस पूरे केस में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है और कहा कि यह केस की डिटेल्स खुली अदालत में पेश नहीं किए जा सकते हैं. अगर जरूरत हुई तो डिटेल्स एक बंद लिफाफे में पेश की जा सकती हैं. इस बीच उन्होंने हिरासत पर जोर दिया और कहा कि यह बड़ा मामला हो सकता है और इसके लिए अच्छे से जांच की जरूरत है. 

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी हवाला दिया और इसके तहत 40 दिनों तक की हिरासत की अनुमति दी है. जज ने फैसला सुनाया कि जांच पूरी होने के बाद ही जमानत याचिका पर विचार किया जा सकता है. 

रान्या को लेकर पिता ने किया रिएक्ट

इस पूरे मामले में रान्या के सौतेले आईपीएस पिता रामचंद्र राव का कहना है कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें रान्या की तस्करी में होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें गिरफ्तारी के बारे में भी मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला. जब मीडिया के जरिए इस घटना का पता चला तो मैं भी हैरान और हताश हो गया. मुझे इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी, किसी भी पिता की तरह मैं हैरान था. वह हमारे साथ नहीं रह रही है, वह अपने पति के साथ अलग रहती है. कुछ फैमिली से जुड़े मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ दिक्कतें हैं. 

इस मामले में रान्या हुईं गिरफ्तार

बता दें कि 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये की 14.8 किलोग्राम विदेशी सोने की छड़ी के साथ रान्या को गिरफ्तार किया था. रान्या को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान रान्या से इस दौरान ये भी दावा किया कि उन्हें इसकी तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ranya Rao Demand For Bail After Arresting In Gold Smuggling Step Father Ips Ramachandra Rao React
Short Title
गोल्ड स्मगलिंग में फंसी Ranya Rao ने अब मांगी जमानत, सौतेले पिता ने भी जताई हैरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranya Rao
Caption

Ranya Rao

Date updated
Date published
Home Title

गोल्ड स्मगलिंग में फंसी Ranya Rao ने अब मांगी जमानत, सौतेले पिता ने भी जताई हैरानी

Word Count
481
Author Type
Author