राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के कुछ पोस्टर और गाने रिलीज हो गए हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. पहले ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के आसपास रिलीज होने वाली थी पर मेकर्स ने इसे टाल दिया था. अब इसकी नई रिलीज डेट (Game Changer release date) का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया है. यहां जानें अब फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गेम चेंजर की नई रिलीज की तारीख की घोषणा की गई है. वहीं एक पोस्टर भी सामने आया जिसमें तारीख का ऐलान किया गया है. नई डेट की मानें तो ये फिल्म अब अगले साल मकर संक्रांति के आसपास रिलीज होने वाली है. जी हां, ये मूवी 10 जनवरी 2025 को दुनियाभर के थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार है. ऐसे में गेम चेंजर के लिए फैंस का इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है.
దసరా శుభాకాంక్షలతో!
— Game Changer (@GameChangerOffl) October 12, 2024
தசரா நல்வாழ்த்துக்களுடன்!
दशहरा की शुभकामनाएं!#GameChanger Worldwide In Cinemas On January 10th ❤️🔥✊🏼 pic.twitter.com/gdVnEkytLv
ये भी पढ़ें: पिक्चर अभी बाकी है! Devara ही नहीं South की ये 5 फिल्में इस साल मचाएंगी धूम
फिल्म की बात करें तो ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी है जिसमें राम चरण एक आईएएस अधिकारी, राम मदन की भूमिका निभाएंगे. वहीं कियारा आडवाणी उनकी गर्लफ्रेंड और एक अन्य साथी आईएएस अधिकारी होंगी. दोनों अपने आस-पास की भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था को साफ करने का फैसला करते हैं.
इस फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और निर्देशन शंकर ने किया है. फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा नवीन चंद्र, अंजिल, एसजे सूर्या, जयाराम समेत कई कलाकार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: FLOP फिल्म से की थी Kiara Advani ने शुरुआत, फिर 10 सालों में कर डाला कमाल
पहले ऐसी खबरें आई थी कि ये फिल्म इसी साल के अंत में यानी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी फिर इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया. ये 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी पर अब आखिरकार इसकी फाइनल डेट लॉक हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ram Charan की Game Changer के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अब कब रिलीज होगी फिल्म?