फिल्ममेकर शंकर (Shankar) के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) की रिलीज के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ग्लोबल स्टार राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा का फैंस को काफी समय से इंतजार था. ऐसे में उससे पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर (Game Changer Trailer) भी जारी कर दिया है जिसने फैंस की उम्मीदों और उत्साह को दोगुना कर दिया है. क्लिप के सामने आते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
गेम चेंजर राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. आरआरआर के बाद एक्टर अब किसी मूवी में नजर आएंगे. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म रिलीज के 8 दिन पहले इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है. फिलहाल ट्रेलर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है.
यहां देखें ट्रेलर:
प्री-रिलीज में शामिल होंगे Pawan Kalyan
गेम चेंजर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से 'यू/ए' सर्टिफिकेट मिला है. 4 जनवरी को फिल्म का मेगा प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पावरस्टार पवन कल्याण भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Game Changer से पहले देख लें Ram Charan की ये 7 धांसू फिल्में
खास है Game Changer की कहानी
राम चरण गेम चेंजर में डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म 10 जनवरी 2025 यानी इसी महीने तेलुगु, तमिल और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वो एक ब्यूरोक्रेट के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आखिरकार Ram Charan के फैंस को मिला नए साल का तोहफा, इंटरनेट पर ट्रेलर ने मचाया तहलका