एस शंकर (S Shankar) के निर्देशन में बनी राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) इसी महीने की 10 तारीख को रिलीज हुई थी. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को लोग काफी पसंद कर रही हैं और ये अच्छी कमाई भी कर रही है. वहीं अब पोंगल/मकर संक्रांति के मौके पर राम चरण ने एक नोट साझा कर गेम चेंजर की सफलता पर फैंस का आभार व्यक्त किया है.
गेम चेंजर के जरिए राम चरण को तीन साल बाद पर्दे पर देखा गया. वो इस फिल्म में एक्शन करते हुए दिए. अब एक्टर ने फिल्म की सफलता को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एक्टर ने लिखा 'इस संक्रांति पर गेम चेंजर में हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे सार्थक बनाने के लिए मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है. मैं पूरी कास्ट, क्रू और पर्दे के पीछे के सभी लोगों का दिल से आभार जताता हूं, जिन्होंने फिल्म की सफलता में योगदान दिया.'
ये भी पढ़ें: Game Changer Box Office Collection Day 1: जबरदस्त रही राम चरण की फिल्म की ओपनिंग, पहले दिन कर डाली इतनी कमाई
बता दें कि 2025 की शुरुआत हिंदी और साउथ की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर पहली टक्कर से हुई है. सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फतेह और राम चरण और कियारा आडवाणी की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर का क्लैश देखा गया. वहीं इन दोनों फिल्मों की महीने भर पहले रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल से सीधी टक्कर थी.
ये भी पढ़ें: Game Changer Review: तीन साल बाद बड़े पर्दे पर लौट Ram Charan क्या कर पाएंगे कमाल, पढ़ें रिव्यू
Game Changer ने की इतनी कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 106 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म को मंगलवार यानी पोंगल/मकर संक्रांति का फायदा मिला. मंगलवार को इसने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं गेम चेंजर ने भारत में जबरदस्त शुरुआत की थी और पहले दिन फिल्म ने 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2025 की पहली बड़ी हिट बनी Game Changer, राम चरण ने यूं जताई खुशी