डीएनए हिंदी: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म (Jailer) दुनियाभर में धांसू कलेक्शन कर रही है. हर दिन फिल्म कमाई का कोई ना कोई रिकॉर्ड (Jailer box office collection) तोड़ रही है. जेलर ने अब तक दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म की सक्सेस के बीच एक्टर हाल ही में उसी बस डिपो (Rajinikanth Bus Depot) पर अचानक से पहुंच गए जहां वो कंडक्टर के रूप में काम किया करते थे. उन्हें देख वहां के लोग काफी एक्साइटेड हो गए और गर्म जोशी से एक्टर का वेलकम किया गया.
रजनीकांत बीते दिन बेंगलुरु के उसी बस डिपो पर पहुंचे थे जहां कभी वो बस कंडक्टक का काम किया करते थे. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) बस ड्राइवरों, कंडक्टरों और सहायकों के साथ बातचीत की. साथ ही उन्होंने कई सारी फोटोज भी क्लिक कराई. उनके आने की जानकारी किसी को नहीं थी इसलिए एक्टर को वहां अचानक देख लोग एक्साइटेड हो गए.
Just IN: #Rajinikanth made a surprise visit today to Bengaluru, Jayanagar Bus🚌🚏 Depot where he started his career as conductor.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 29, 2023
SELF made superstar for a reason!
||#Jailer | #600CrJailer|| pic.twitter.com/iYNXDWZmDD
इसके बाद एक्टर बेंगलुरु के राघवेंद्र मंदिर में पूजा-अर्चना करने भी पहुंचे जहां की कई फोटो और वीडियो सामने आई. बता दें कि रजनीकांत 160 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. बेंगलुरु में जन्में सुपरस्टार ने फिल्मों में आने से पहले कई सारे काम किए थे जिसमें बस कंडक्टर भी शामिल है.
बताया जाता है कि कंडक्टर के रूप में रजनीकांत बस यात्रियों को काफी एंटरटेन किया करते थे और यही नहीं कहा जाता है कि तभी किसी ने उन्हें एक्टर बनने का सुझाव दिया था. अपनी स्कूली की पढ़ाई पूरी करने के बाद रजनीकांत ने बस कंडक्टर के अलावा कुली और बढ़ई सहित कई और काम भी किए थे.
ये भी पढ़ें: Jailer Box Office Collection: नहीं थम रहा Rajinikanth की फिल्म का तूफान, अब तक कर डाली इतने करोड़ की कमाई
जेलर ने किया धांसू कलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब इसने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajinikanth ने क्यों छुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर? अब थलाइवा ने खुद बताई वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जहां कभी थे कंडक्टर, उसी बस डिपो में पहुंच गए रजनीकांत, दिया बड़ा सरप्राइज