सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) साउथ इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं, जिनकी कोई भी फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. वैसे तो उनकी हर एक फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला है पर उनका एक्शन अवतार लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. इस साल वो एक और एक्शन फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्म कुली (Rajinikanth Coolie release date) इसी साल रिलीज होने वाली है जिसकी तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है.
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म कुली को एक एक्शन एंटरटेनर माना जा रहा है. रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर सहित कई स्टार्स हैं. सोशल मीडिया पर लोकेश ने पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी. ऐसे में फैंस इसको लेकर काफी उत्सुक हो गए हैं.
#COOLIE FROM 14 AUGUST 2025💥💥💥@rajinikanth sir @anirudhofficial bro @iamnagarjuna sir @nimmaupendra sir #SathyaRaj sir #SoubinShahir sir @shrutihaasan @hegdepooja @anbariv @girishganges @philoedit @Dir_Chandhru @PraveenRaja_Off @sunpictures #CoolieFromAug14 pic.twitter.com/vqyLJFW7Il
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) April 4, 2025
कुली में रजनीकांत देवा नाम का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म में भी सुपरस्टार एक्शन अवतार में दिखेंगे. इससे पहले 2024 में एक्टर लाल सलाम में कैमियो रोल और Vettaiyan में भी नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: 2025 की वो टॉप 7 South फिल्में जो भर देंगी मेकर्स की झोली
15 अगस्त 1975 में आई फिल्म Apoorva Raagangal से रजनीकांत ने डेब्यू किया था. ऐसे में अब 50 साल बाद 14 अगस्त को कुली रिलीज हो रही है. ऐसे में ये तारीख काफी खास है. माना जा रहा है कि एक्टर के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने इस डेट को फाइनल किया होगा.
ये भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो चुके हैं ये 10 एक्टर्स
War 2 से होगी टक्कर
14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 भी रिलीज होने वाली है. ऐसे में साउथ और बॉलीवुड का महाक्लैश फिर एक बार देखने को मिलेगा. वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इसमें कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Coolie Rajinikanth
Rajinikanth की Coolie इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक, रिलीज डेट का थलाइवा से है खास कनेक्शन