डीएनए हिंदी: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं. एक्टर की पर्सनल लाइफ काफी सिंपल है. दिग्गज एक्टर कभी भी अपनी पत्नी लता (Latha Rajnikanth) का शुक्रिया अदा करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने हमेशा कहा है कि उनकी पत्नी ने उनकी देखभाल की और उन्हें हमेशा के लिए बदल दिया. हाल ही में एक इवेंट के दौरान फिर से थलाइवा यानी रजनीकांत ने बताया कि कैसे उन्हें शराब और सिगरेट की लत थी पर उनकी पत्नी लता ने उन्हें सुधार दिया था.
दरअसल हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत एक इवेंट में चीफ गेस्ट बनकर गए थे. इस कार्यक्रम में बोलते हुए, रजनीकांत ने इस दौरान बताया कि कैसे उनकी पत्नी के कारण उनका जीवन बदल गया. उन्होंने कहा कि जब वो कंडक्टर थे और एक्टर बनने के बाद भी उन्हें शराब, मांसाहार और सिगरेट की लत थी तब वो उनकी पत्नी लता ही थीं जिनके प्यार ने उन्हें बदल दिया था. रजनीकांत ने कई मौकों पर अपनी पत्नी लता की उनके जीवन में भूमिका के बारे में खुलकर बात की.
26 जनवरी को रजनीकांत को तमिल नाटक चारुकेसी के 50वें दिन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में बोलते हुए, थलाइवर ने कहा, 'अपनी पत्नी लता को मुझसे मिलवाने के लिए मैं हमेशा वाई जी महेंद्रन का आभारी हूं. जब मैं एक कंडक्टर था, तो मैं हर दिन पीता था और कितनी सिगरेट की कोई गिनती नहीं थी. मैं हर दिन धूम्रपान करता था. मैं दिन की शुरुआत नॉन-वेज से करता हूं और दिन में कम से कम दो बार नॉन-वेज खाता था.'
ये भी पढ़ें: Rajnikanth चौथी बार बने 'नाना', बेटी के घर आया नन्हा महमान, शेयर की खूबसूरत फोटोज
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे हिसाब से जो लोग लंबे समय तक इन तीनों का सेवन करते हैं, वे 60 के बाद स्वस्थ जीवन नहीं जी पाते हैं. वास्तव में, यह मेरी पत्नी लता थीं, जिन्होंने मुझ पर प्यार बरसाकर मुझे बदल दिया. मैं एक अनुशासित जीवन जीता हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कभी Rajinikanth को थी शराब और स्मोकिंग की थी लत, बोले 'मेरी पत्नी लता के प्यार ने मुझे बदल दिया'