डीएनए हिंदी: Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II अब हमारे बीच नहीं रहीं. 96 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. क्वीन ने करीब 70 साल तक राज किया. इस दौरान वो 3 बार भारत का दौरा (Queen Elizabeth II India visit) भी कर चुकी हैं. साल 1961, 1983 और 1997 में महारानी एलिजाबेथ ने भारत का दौरा किया था. इसमें से साल 1997 भारतीय सिनेमा के लिए काफी खास रहा है. कहा जाता है कि इसी साल जब महारानी ने भारत का दौरा किया था तो वो साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म के सेट पर पहुंची थीं पर आज 25 साल बाद भी ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.
1997 में जब ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II ने भारत का दौरा किया था तो वो साउथ एक्टर कमल हासन की फिल्म 'मरुधानयागम' (Marudhanayagam) के सेट पर पहुंची थी. फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हुई थी जबकि इसकी कहानी का काम 1991 में ही शुरू हो गया था.
अक्टूबर 1997 में चेन्नई स्थित एमजीआर फिल्म सिटी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. 16 अक्टूबर को क्वीन एलिजाबेथ-II ने चीफ गेस्ट के तौर पर सेट का दौरा किया था. उन्होंने सेट पर 20 मिनट बिताए, इस दौरान तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि (M. Karunanidhi) भी उनके साथ शामिल हुए थे.
During her last visit to India in 1997, #QueenElizabethII met #KamalHaasan, #Rajnikanth and the late #SivajiGanesan on the sets of Tamil film #Marudhanayagam (which was later shelved) in Chennai. Her Majesty was invited as the chief guest to that event.#RIPQueenElizabeth pic.twitter.com/LSLgyeJGP3
— Cinemania (@CinemaniaIndia) September 8, 2022
इसके अलावा तमिल सिनेमा के दिग्गज शेवेलियर शिवाजी गणेशन और बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अमरीश पुरी भी शामिल वहां मौजूद थे. कहा जाता है कि फिल्म के सेट पर क्वीन का भव्य स्वागत हुआ था. तब कमल हासन ने लॉन्च के समय महारानी एलिजाबेथ को एक टीजर दिखाया था, जो एक युद्ध का सीन था जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth India Visit: तीन बार भारत आईं थीं एलिजाबेथ, जलियांवाला बाग को लेकर कही थी यह बात
कमल हासन के लिए खास है फिल्म मरुधानयागम
फिल्म की कहानी Muhammed Yusuf Khan नाम के 18वीं शताब्दी के एक योद्धा पर आधारित थी. कमल हासन फिल्म में लीड रोल करने वाले थे. कमल हासन मरुधनायगम का निर्देशन और निर्माण दोनों ही कर रहे थे, जबकि वो इस फिल्म में 18वीं शताब्दी के योद्धा मोहम्मद यूसुफ खान की भूमिका भी निभा रहे थे. कमल हासन को 'टाइटैनिक' की ऐक्ट्रेस केट विंसलेट (Titanic actress Kate Winslet) के साथ मुख्य भूमिका निभानी थी लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म को करने से मना कर दिया था.
मरुधनायगम को उस समय 80-85 करोड़ रुपये के बजट के साथ भारत के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताया गया था. हालांकि पैसों की कमी की वजह से फिल्म रुक गई थी और आज तक रुकी ही हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Queen Elizabeth II: इस South एक्टर की फिल्म के सेट पर पहुंची थीं क्वीन, अब तक नहीं रिलीज हुई ये फिल्म