डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा द रूल' (Pushpa The Rule) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें 'पुष्पा' का एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन 'खतरनाक दुल्हन' वाले अवतार में दिखाई दे रहे हैं. उनके इस लुक ने इंटरनेट पर आग ही लगा दी है.
दरअसल, हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'पुष्पा: द रूल' का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने अब तक के सबसे धांसू लुक में दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर में उन्होंने साड़ी पहनी हुई है. कलाई में चूड़ियां डाली हुई हैं. इसके साथ गले में लंबे- लंबे सोने के नेकलेस पहने हैं और कानों में झुमके भी दिख रहे हैं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने चेहरे पर मेकअप भी कर रखा है. इस लुक में वो 'खतरनाक दुल्हन' बने नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक हाथ में रिवॉल्वर पकड़ी हुई है. चेहरे पर खतरनाक एक्सप्रेशन के साथ अल्लू का ये लुक खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Teaser: तिरुपति जेल से फरार हुआ पुष्पा, पहले वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई हलचल
अल्लू ने ये लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- '#Pushpa2TheRule की शुरुआत हो गई है'. इस लुक को देखकर उनके फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. अल्लू का ये लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. उनके फैंस तो इस लुक पर दीवाने हुए जा रहे हैं. कईयों ने तो कह दिया है कि अल्लू के इस लुक को देखने के लिए थिएटर्स में भीड़ लग जाएगी. बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट यानी 'पुष्पा', 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ था, जिसे जबरदस्त सफलता मिली थी.
ये भी पढ़ें- Pushpa फेम Allu Arjun ने प्लास्टिक सर्जरी से बदलवा डाला पूरा चेहरा? वायरल फोटो देख चौंक गए फैंस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pushpa The Rule में 'खतरनाक दुल्हन' बने Allu Arjun, नए पोस्टर ने इंटरनेट पर लगाई आग