डीएनए हिंदी: 07 अप्रैल की शाम साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया कि पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो गया है. उसे 8 गोलियां लगी हैं साथ ही उसके जिंदा होने की उम्मीद ना के बराबर है. इधर, इस खबर के सामने आते ही पुष्पा के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग विरोध प्रदर्शन कर बताने लगे कि कैसे पुष्पा की मदद से किसी के बच्चे को नया जीवन तो किसी को रहने के लिए सिर पर छत मिल पाई है. एक ओर जहां पुष्पा के चाहने वाले उसके नाम के नारे लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पुलिस उनपर लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है, 'पुष्पा कहां है?'

ट्रेलर आगे बढ़ता है, दिखाया जाता है कि एक न्यूज चैनल को शेरों के इलाके की एक क्लिप बरामद हुई है. इस क्लिप में दिखाई जाती है पुष्पा की झलक. यहां अल्लू अर्जुन का नया अवतार किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है. वहीं, सवा 3 मिनट की इस क्लिप को देखने के बाद नेटिजन्स ने फिल्म की कहानी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें- Pushpa The Rule में 'खतरनाक दुल्हन' बने Allu Arjun, नए पोस्टर ने इंटरनेट पर लगाई आग

ट्रेलर के अंत में पुष्पा को पैंट शर्ट पहने देख कहा जा रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि नई स्टोरी में वो साहब बने नजर आने वाला है. Pushpa: The Rule में पुष्पा का एक बड़ा एम्पायर खड़ा हो चुका होगा. ठीक वैसे ही जैसे KGF में रॉकी भाई का होता है. हर कोई उसका ही गुणगान करेगा. इसके साथ ही दिखाया जाएगा कि पुष्पा जेल कैसे गया और उसके पीठ पीछे आखिर क्या-क्या हुआ. 

इसके अलावा फिल्म के पोस्टर को देखने के बाद कई लोगों का कहना है कि  ये 'कांतारा' का असर है. कांतारा कर्नाटक की एक परंपरा पर आधारित कहानी थी. वहीं, बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के इस लुक का भी एक धार्मिक परंपरा से कनेक्शन है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन नीले रंग में रंगे, शरीर पर साड़ी, एक हाथ में पिस्तौल और उसी हाथ के नाखूनों पर नेलपॉलिश लगाए, गले में कच्चे नींबुओं की माला पहने नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कुछ यूजर्स ने पॉइंट आउट करते हुए कहा है कि अल्लु अर्जुन का ये लुक चित्तूर की 'गंगम्मा जात्रा' से प्रेरित है. 

यह भी पढ़ें- Pushpa फेम Allu Arjun ने प्लास्टिक सर्जरी से बदलवा डाला पूरा चेहरा? वायरल फोटो देख चौंक गए फैंस

क्या है गंगम्मा जात्रा?

दरअसल, ये कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला फोक फेस्टिवल है. सात दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान भव्य पूजा की जाती है. कुछ जगह देवी को प्रसाद के रूप में मांसाहारी भोजन चढ़ाया जाता है. सात में से बीच के दो दिनों में यात्रा निकलती है जिसमें पुरुष अपना वेश बदलकर, महिलाओं की तरह सजकर और उनकी तरह शृंगार कर हिस्सा लेते हैं.

इसी कड़ी में अब कहा जा रहा है पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का किरदार भी ऐसी यात्रा में हिस्सा ले रहा होगा. दावा किया जा रहा है कि इस बार फिर फिल्म को हिट बनने के लिए मेकर्स ने कांतारा की तरह ही फिल्म को परंपरा पर आधारित बनाने की कोशिश की है. हालांकि, ऐसा होगा या नहीं, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. 

बता दें कि मेकर्स ने अभी 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 2023 के अंत तक या 2024 के शुरुआती महीनों में आ सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pushpa 2 Trailer Allu Arjun Starrer Film gets compared with Kantara and Gangamma Jatara fans reveal story
Short Title
Pushpa 2 Trailer: 3 मिनट में ही खुल गई अल्लू अर्जुन की पूरी फिल्म?
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pushpa 2 Trailer ने खोल दी फिल्म की कहानी?
Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 Trailer: 3 मिनट में ही खुल गई अल्लू अर्जुन की पूरी फिल्म, पता चल गया असली ट्विस्ट?