साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. कई पोस्टर और गानों को रिलीज करने के बाद अब आखिरकार मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च (Pushpa 2 Trailer Out) कर दिया है. इसके बाद से ये फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी बज शुरू हो गया है. ट्रेलर में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahad Faasil) का किलर अंदाज देखने को मिला.
पुष्पा 2 के ट्रेलर की शुरुआत अल्लू अर्जुन के पुराने अंदाज से होगी है. उनकी चाल ढाल और अंदाज वही पुराना है. इस फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर और इसमें कुछ दमदार डायलॉग भी देखने को मिले हैं. इसमें पुष्पा अपनी पत्नी श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आए. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म में अल्लू के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल जैसे स्टार नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 में हुई इस हसीना की एंट्री, Allu Arjun के साथ डांस फ्लोर पर लगाएंगी आग, मेकर्स ने रिलीज की झलक
2021 में आई Pushpa ने उड़ाया था गर्दा
पुष्पा 2 द रूल साल 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज की सीक्वल फिल्म है. 2021 में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इसने दुनिया भर ने 350 करोड़ का कलेक्शन किया था.
फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आए थे और पुष्पा 2 में भी ये दोनों कलाकार अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देंगे. पुष्पा 2, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Trailer Out: छा गए Allu Arjun, धांसू अंदाज में उड़ाया गर्दा, देख फटी रह जाएंगी आंखें