पुष्पा 2 द रूल (Pushpa The Rule) फिल्म इन दिनों सातवें आसमान पर है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना दबदबा बनाए हुए है और हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार शुरुआत की है. पुष्पा एक सप्ताह में 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, दूसरा सप्ताह शुरू होने के बाद भी यह मजबूती से सिनेमाघरों में परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है. चलिए एक नजर डालते हैं.
दरअसल, ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के मुताबिक पुष्पा 2 ने दूसरे शनिवार को सभी भाषाओं में 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार तक फिल्म ने दुनिया भर में 1105 करोड़ की कमाई कर ली थी और 10वें दिन की कमाई के साथ पुष्पा 2 का कलेक्शन 1170 से 1180 करोड़ रुपये पहुंच गया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म अब जल्द ही 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी है. फिल्म 1200 करोड़ के कलेक्शन से महज थोड़ी दूर रह गई है.
यह भी पढ़ें- 'झुकेगा नहीं साला', Diljit Dosanjh पर चढ़ा Pushpa का खुमार, अपने कॉन्सर्ट में यूं लगाए चार चांद
फिल्म ने दूसरे सप्ताह किया इतना कलेक्शन
पुष्पा 2 के दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी काफी अच्छी रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 30 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. फिल्म ने शनिवार को 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रविवार को कम से कम 70 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
2024 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर कल्कि 2898 एडी को पीछे छोड़ दिया है और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. जून 2024 में रिलीज हुई नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि ने दुनिया भर 1042 करोड़ का कलेक्शन किया था. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने पहले ही सप्ताह में 1012.70 करोड़ की कमाई कर ली थी.
यह भी पढ़ें- जेल से रिहा हो घर पहुंचे Allu Arjun, पत्नी हुईं इमोशनल, बेटे ने भागकर लगाया गले
जल्द आएगा फिल्म का तीसरा पार्ट
सुकुमार की निर्देशित और लिखित पुष्पा 2 को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिएक्शन मिला है. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है और बेहतरीन एक्शन ने भी दर्शकों को काफी प्रभावित किया है. पुष्पा द रूल फिल्म साल 2021 की पुष्पा द राइज की सीक्वल है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिका में नजर आए हैं. फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा, जिसका नाम पुष्पा 3 द रैम्पेज है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Collection: 1200 करोड़ के करीब पहुंची अल्लू अर्जुन की फिल्म, 10वें दिन की धमाकेदार कमाई