इस साल जिस फिल्म के लिए लोग सबसे ज्यादा बेताब हैं वो कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पुष्पा 2 (Pushpa 2) है. 5 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है इस मूवी को रिलीज से पहले ही धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. विदेशों में तो इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और अब जल्द ही भारत में भी इसकी बुकिंग खुल रही है. यहां जानें आप कबसे इसके टिकट बुक करा पाएंगे.
बीते दिनों सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और ये लोगों के दिलों में बस गया है. वहीं अब इसकी एडवांस बुकिंग से लेकर रन टाइम को लेकर भी अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने बताया है कि 30 नवंबर से टिकटों की प्री-सेल्स बुकिंग शुरू हो जाएगी.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट है. ऐसे में अल्लू अर्जुन की ये फिल्म सबसे लंबी भारतीय फिल्मों में से एक होगी.
ऐसे में अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन ये पहले ही बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार किया गया है और अगर इसकी यूएस प्री-सेल्स भी शुरू हो चकी थी. आंकड़ों को देखकर लगता है कि इसे बंपर ओपनिंग मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer: छा गए Allu Arjun, धांसू अंदाज में उड़ाया गर्दा, देख फटी रह जाएंगी आंखें
पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज हुआ और पहले 19 घंटों में इसे 43 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. इसके साथ ही फिल्म ने महेश बाबू और श्रीलीला-स्टारर गुंटूर करम के बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. फिलहाल फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल का किलर अंदाज देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: देख लिया Pushpa 2 का ट्रेलर, अब जान लें Allu Arjun से लेकर Rashmika Mandanna ने फिल्म के लिए वसूली कितनी रकम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हो जाएं तैयार, भारत में इस दिन से शुरू होगी Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग, नोट कर लें डेट