अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) , 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. हालांकि फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ही खबरों में नहीं बनी है. बल्कि फिल्म की रिलीज के दिन से विवाद भी जारी है. दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में पुष्पा 2 का प्रीमियर रखा गया था, जहां पर भारी संख्या में फैंस फिल्म देखने पहुंचे थे. लेकिन फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन बिना बताए पहुंच गए और फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए. इस दौरान सिनेमाघर में भगदड़ मच गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और उस महिला का 8 साल का बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, इसी मामले में अब अल्लू अर्जुन को हैदराबाद से अरेस्ट कर लिया गया है.
दरअसल, 4 दिसंबर को इस घटना के बाद संध्या थिएटर मैनेजमेंट, एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं मिली थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए थिएटर पहुंचेगी. अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में लिया है, जहां पर इसका मामला दर्ज किया गया था. अभिनेता को बाद में दिन में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
अल्लू अर्जुन ने लगाई थी तेलंगाना हाई कोर्ट से गुहार
शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस कमिश्नर की टास्क फोर्स और चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारी अर्जुन के घर पहुंचे, जहां पर उन्हें हिरासत में ले लिया. अभिनेता ने एफआईआर से अपना नाम हटाने के लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अब तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है. संध्या थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की धमाकेदार कमाई के बीच Allu Arjun ने दिया बड़ा अपडेट, बताई 'Pushpa 3' की टैगलाइन
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
एफआईआर दर्ज करने के दौरान, हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल जोन के पुलिस कमिश्नर अक्षांश यादव ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि, '' बीएनएस धारा 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) और 118(1) आर/डब्ल्यू 3(5) स्वेच्छा से चोट या गंभीर चोट पहुंचाना) तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मृत महिला के परिवार के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. थिएटर के अंदर भगदड़ की स्थिति के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य घायल हुए हैं.
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun has been brought to Chikkadpally police station in Hyderabad for questioning in connection with the case of death of a woman at Sandhya theatre on December 4. pic.twitter.com/pvBOkkc3JO
— ANI (@ANI) December 13, 2024
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 स्टार Allu Arjun को आरोपी बनाएगी Hyderabad Police, जानें किस केस में होगी कार्रवाई
नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
अधिकारियों के मुताबिक, उनकी जांच में पाया गया कि थिएटर प्रबंधन ने कथित तौर पर भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं थे. पुलिस ने आरोप लगाया कि अभिनेताओं की टीम के लिए कोई अलग प्रवेश या निकास नहीं था.
अल्लू अर्जुन के पहुंचने से भीड़ हुई बेकाबू
रात करीब 9:30 बजे अर्जुन अपनी निजी सुरक्षा के साथ थिएटर में पहुंचे थे और जैसे ही एक्टर वहां पहुंचे भीड़ बेकाबू हो गई और भीड़ ने उनके साथ अंदर घुसने की कोशिश की. उनकी निजी सुरक्षा टीम ने कथित तौर पर जनता को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे वहां के हालात बुरी तरह से बिगड़ गए थे. जिसके बाद वहां पर एक महिला की मौत हो गई और उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया. मरने वाली महिला का नाम एम रेवती था, जो कि एक गृहिणी थीं और वह अपने परिवार के साथ प्रीमियर में पहुंची थी, क्योंकि उनका बेटा एक्टर का फैन है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 स्टार अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार? संध्या सिनेमा में हुई भगदड़ से जुड़ा है मामला