अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) का भगदड़ मामले पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में लगातार कोई न कोई कार्रवाई देखने को मिल रही है. वहीं, अब पुलिस ने इस मामले में एक नई कार्रवाई की है. दरअसल, हैदराबाद के संध्या सिनेमा का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है, जहां पर 4 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर रखा गया था और वहां पर भगदड़ मचने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था.
4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ के बाद पिछले हफ्ते 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. एक्टर को एक रात इस मामले में जेल में बितानी पड़ी थी. हालांकि शुक्रवार को ही तेलंगाना हाई कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी और शनिवार की सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया था. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने घटना को लेकर दुख जताया था और माफी भी मांगी थी.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, लेकिन सोमवार किया बस इतना कलेक्शन
अल्लू अर्जुन ने दिए 25 लाख दान
वहीं, इस भगदड़ मामले में मृत महिला के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बार बार बुखार आ रहा है. बता दें कि घटना के बाद अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने दुख जताया था. साथ ही अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपये दान में भी दिए थे.
यह भी पढ़ें-'अल्लू अर्जुन से शाहरुख तक', 2024 में सबसे महंगे साबित हुए ये स्टार्स
फिल्म ने कर लिया इतना कलेक्शन
फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बात करें, तो यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 1400 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसके साथ ही इसके हिंदी डब्ड वर्जन ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिका में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हैदराबाद के संध्या सिनेमा का लाइसेंस रद्द, Pushpa 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ से उठा था विवाद