अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), फहद फासिल (Fahadh Faasil) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म पुष्पा द रूल (Pushpa The Rule) आज दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अल्लू अर्जुन फिल्म में पुष्पा राज की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि एक छोटा सा मजदूर है और दुनिया भर में लाल चंदन लकड़ियों की तस्करी करता है. वहीं, दूसरी ओर उनके दुश्मन के रोल में फहद फासिल है, जो कि भंवर सिंह शेखावत का रोल करते देखें. पुष्पा 2 में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और फहद फासिल के बीच चूहे बिल्ली का खेल देखने को मिलेगा, हालांकि इसमें जीत किसकी होगी. तो चलिए एक बार इसी को लेकर नजर डालते हैं फिल्म पर कि यह कैसी है. 

पुष्पा द रूल पार्ट टू, पुष्पा द राइज की मोस्ट अवेटेड सीक्वल है. जिससे दर्शकों को काफी उम्मीद है और यह उनकी उम्मीद पर पूरी तरह से खरी भी उतरी है. पार्ट वन की शानदार सक्सेसफुल के बाद अब पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. पुष्पा द रूल फ्रेंचाइजी को नए मकाम पर ले जाने वाली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग जारी, अब Allu Arjun की फिल्म ने तोड़ा जवान-पठान का रिकॉर्ड

कुछ ऐसी है कहानी

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 की शुरुआत जापान के एक बंदरगाह से होती है, जहां पर पुष्पा राज कुल्हाड़ी से दुश्मनों को मारता है. फिल्म में पुष्पा राज को काफी ताकतवर दिखाया गया है. समय के साथ पुष्पा राज में घमंड देखने को मिला है और उनका वर्ल्ड फेमस डायलॉग झुकेगा नहीं साला अब हरगिज झुकेगा नहीं साला में बदल गया है. इस बीच पुष्पा के कारोबार को बर्बाद करने की कोशिश में लगे भंवर सिंह शेखावत हर मुमकिन कोशिश में है, कि कैसे पुष्पा को बर्बाद किया जाए. लेकिन हर बार उनकी प्लानिंग फेल हो जाती है. इन सभी के अलावा पुष्पा राज एक अच्छे पति की भी भूमिका भी निभाते हैं और फिल्म में श्रीवल्ली का खूब ख्याल रखते नजर आते हैं. 

अल्लू अर्जुन ने दी शानदार परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें, तो अल्लू अर्जुन ने हर बार की तरह दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. अल्लू अर्जुन पुष्पा राज बन छा गए हैं. इस फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन वाकई में भारत के सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बन जाएंगे. उन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने शानदार डांस मूव्स और एक्शन से भी खूब धमाल मचाया है.

यह भी पढ़ें- Allu Arjun के हैं जबरा फैन, तो OTT पर देख डालें एक्टर की ये 7 धांसू फिल्में

रश्मिका ने चुराई लाइमलाइट

वहीं, रश्मिका को लेकर बात करें, तो वह साउथ सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है. जहां फिल्म की कहानी पुष्पा राज और उनके दुश्मनों के इर्द गिर्द घूमती हैं, वहीं, श्रीवल्ली के रोल में रश्मिका ने लाइमलाइट चूरा ली है. उन्होंने फिल्म में एक अच्छी पत्नी की भूमिका निभाई है और कई इंटेंस सीन के दौरान उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है और यह हर फ्रेम में साबित होता है. 

फहद ने विलेन रोल में किया इंप्रेस

फहद फासिल एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में खूब जचे हैं. उनका निगेटिव रोल जबरदस्त है. फिल्म पुष्पा द राइज में उनका रोल कम मजबूत था, लेकिन दूसरे पार्ट में उनका रोल पहले से भी ज्यादा सॉलिड है. वहीं, उनकी विलेन वाली स्माइल दर्शकों को खूब पसंद आएगी. 

फिल्म तोड़ेगी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स

फिल्म ओवरऑल देखने लायक है और यह दर्शकों को जरा भी बोर नहीं करेगी. फिल्म में एक्शन से लेकर ड्रामा तक सब कुछ मिलेगा. यह 3.20 घंटे लंबी फिल्म आपको खूब एंटरटेन करने वाली है. वहीं, फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो उम्मीद की जा रही है कि यह बाहुबली 2, आरआर, और केजीएफ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी और 1000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करेगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pushpa 2 Review Allu Arjun On Fire As Pushpa Raj Rashmika Mandanna Fahadh Faasil Shine
Short Title
Pushpa 2 Review: पुष्पा राज बन अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन पर फिर मचाया धमाल, रश्मिक
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pushpa 2
Caption

Pushpa 2

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 Review: पुष्पा राज बन अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन पर फिर मचाया धमाल, रश्मिका और फहद भी चमके

Word Count
673
Author Type
Author