पुष्पा से दुनियाभर में छा चुके साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी है. फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. जल्द ही इसका ट्रेलर लॉन्च होने वाला है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. वहीं आए दिन मेकर्स नए पोस्टर्स शेयर करते रहते हैं. हाल ही में फिर से फिल्म से एक्टर के धांसू लुक को शेयर किया गया है. साथ ही बताया गया कि ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer) कब और कितने बजे सामने आएगा.
पुष्पा 2: द रूल का नया पोस्टर सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर में अल्लू अर्जुन अपने खास पुष्पा लुक में दिखाई दे रहे हैं. इसमें उनका ट्रेडमार्क स्वैग देखने को मिल रहा है. शर्ट और धोती पहने एक्टर को देख आप भी उनके फैन बन जाएंगे. इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. फिलहाल पुष्पा 2: द रूल भारतीय सिनेमा में तूफान लाने के लिए तैयार है. 17 नवंबर को रिलीज हो रहे फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साह भी है.
इससे पहले मेकर्स फिल्म का शानदार टीजर और हिट गानों की झलक दिखा चुके हैं. वहीं ट्रेलर लॉन्च की बात करें तो 17 नवंबर को पटना में एक ग्रैंड इवेंट में इसे रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने बता दिया है कि शाम 6 बजे से रिलीज होगा. कहा जा रहा है कि भारतीय सिनेमा में अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें 10,000 से ज्यादा फैंस शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के फैन हैं Allu Arjun, अपने बेटे से कर डाली एक्टर की तुलना
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 की टक्कर विक्की कौशल की मूवी छावा से होगी. इसमें भी अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आएंगे. वहीं पुष्पा 2 में जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर श्री लीला भी एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Pushpa और RRR भूल जाएंगे, अगर देख ली साउथ की ये थ्रिलर फिल्में
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 के धमाकेदार ट्रेलर का फैंस कर रहे इंतजार, Allu Arjun ने शेयर कर दिया अपना धांसू नया लुक