पुष्पा 2 (Pushpa 2) फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. हालांकि इन सभी के बीच यह मूवी विवादों से भी घिरी हुई है. दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या सिनेमा में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं, इस मामले के बाद अब जाकर फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) ने घायल बच्चे और उसके परिवार से मुलाकात की है.
पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने फिल्म के रिलीज के दो हफ्ता बाद घायल बच्चे श्री तेज को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी थे. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सुकुमार ने 19 दिसंबर को अस्पताल में श्री तेज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चे के परिवार से भी मुलाकात की और उन्होंने इस घटना को लेकर दुख भी जताया. इसके साथ ही सुकुमार ने परिवार की आर्थिक मदद की और उन्हें 5 लाख रुपये दिए.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: 1500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म, फिर भी रह गई इस मूवी से पीछे
अल्लू ने की घायल बच्चे की मदद
इस बारे में एक जर्नलिस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है. उसने पोस्ट में लिखा- डायरेक्टर सुकुमार ने हॉस्पिटल में श्री तेज से मुलाकात की. डायरेक्टर की पत्नी ने 9 दिसंबर को श्री तेज के पिता की आर्थिक मदद के लिए 5 लाख रुपये दान किए हैं.
శ్రీతేజ్ని ఆసుపత్రిలో పరామర్శించిన డైరెక్టర్ సుకుమార్
— Suresh PRO (@SureshPRO_) December 19, 2024
శ్రీతేజ్ తండ్రికి డిసెంబర్ 9వ తేదీన 5 లక్షలు ఆర్థిక సహాయం చేసిన డైరెక్టర్ సుకుమార్ భార్య #Sukumar pic.twitter.com/CtqxxN1kEB
जानें क्या है मामला
आपको बता दें कि पुष्पा 2, 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले यानी कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था और इस दौरान अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल पहुंचे थे. जिसके बाद वहां पर मौजूद फैंस अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए कोशिश कर रहे थे, तभी भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के कारण वहां पर मौजूद एक 34 साल की महिला की मौत हो गई और उसका बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बाद में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 प्रीमियर में हुई दुर्घटना से दुखी हैं Allu Arjun, पुष्पा राज ने मांगी माफी
अल्लू अर्जुन हुए थे गिरफ्तार
इस मामले के बाद अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी और अगले दिन उन्हें रिहा कर दिया था. वहीं, इस घटना पर एक्टर ने दुख जताया था और माफी भी मांगी थी. इसके अलावा उन्होंने परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 के डायरेक्टर Sukumar ने की भगदड़ में घायल बच्चे से मुलाकात, पैसों से की परिवार की मदद