पुष्पा 2 (Pushpa 2) भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. 14 दिनों में इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Pushpa 2 box office collection) में भी धमाका कर रही है. ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है.
पुष्पा 2 ने फिल्म रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आज यानी गुरुवार को इसे रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं. अल्लू अर्जुन , रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दुनियाभर में भारी कलेक्शन किया था. फिल्म की रिलीज के 14वें दिन पुष्पा 2 ने ठीक ठाक कमाई की है. बुधवार को फिल्म ने 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ भारत में इसकी कुल कमाई 973 करोड़ रुपये हो गई है.
हिंदी में भी ये फिल्म खूब गदर काट रही है. अब तक इसने हिंदी में 607 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि सबसे ज्यादा है. वहीं तेलुगू भाषा में इसने 293 करोड़ का कलेक्शन किया है जो कि हिंदी के बाद दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 प्रीमियर में हुई भगदड़ में घायल हुआ था 8 साल का श्रीतेज, अभी भी हालत गंभीर, जानें क्या है हेल्थ अपडेट
पुष्पा 2 पैन इंडिया एक्शन ड्रामा 2019 की हिट फिल्म पुष्पा द राइज की सीक्वल है. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने आरआरआर, पठान, जवान, एनिमल जैसी तमाम मूवीज को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में अल्लू अर्जुन की फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बन गई है. फिलहाल इसकी टक्कर अब 25 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म बेबी जॉन से होगी जिसमें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद के संध्या सिनेमा का लाइसेंस रद्द, Pushpa 2 के प्रीमियर में मची भगदड़ से उठा था विवाद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नहीं थम रहा अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 जलवा, 14 दिनों में तोड़ डाले ये रिकॉर्ड